आजमगढ़: दूसरे के स्थान पर परीक्षा देते पकड़ी गई परीक्षार्थी

Youth India Times
By -
0
बीएड प्रवेश परीक्षा के प्रथम पाली की परीक्षा में केन्द्राध्यक्ष ने पकड़ा

आजमगढ़। शहर के शिब्ली नेशनल कालेज में रविवार को स्टैटिक मजिस्ट्रेट ने बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा-2024-26 की प्रथम पाली दूसरे के स्थान पर परीक्षा दे रही परीक्षार्थी को पकड़ा है। केंद्राध्यक्ष ने परीक्षार्थी को पकड़ने के बाद कोतवाली में तहरीर दी है। सुबह की पाली में परीक्षा के दौरान शिब्ली नेशनल कालेज के ब्लाक-डी के कक्ष संख्या एल-202 में शिवानी निवासी ब्लाक सी झुग्गी सूरज पार्क बादली नार्थ वेस्ट दिल्ली की सीट लगी थी। स्टैटिक मजिस्ट्रेट कुलदीप नारायण के नेतृत्व में पर्यवेक्ष डा. गिरजेश कुमार व डा. अशोक कुमार मिश्र निरीक्षण कर रहे थे। सीट पर मौजूद अभ्यार्थी पर संदेह हुआ तो उससे कड़ाई से पूछताछ की गई। काफी छानबीन व कागजातों के मिलान पर परीक्षा दे रही युवती का नाम प्रियंका पुत्री किशोर कुमार निवासी बेलइसा मिला, जो शिवानी के नाम पर परीक्षा दे रही थी। टीम उसे परीक्षा केंद्र से निकाल कर प्राचार्य कक्ष में ले गई। केंद्राध्यक्ष प्रो. जादिक खां ने सदर कोतवाल को तहरीर दी है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)