आजमगढ़: पहले प्रयास में आईआईटी में सफल हुआ उदितांश रघुवंशी

Youth India Times
By -
0


आजमगढ़ : नगर पंचायत जहानागंज बाजार क्षेत्र में स्थित पूर्व माध्यमिक विद्यालय जहानागंज पर कार्यरत डॉक्टर विवेक सिंह के पुत्र उदितांश रघुवंशी का आईआईटी में पहले प्रयास में 5000 में रैंक प्राप्त हुआ इससे लोगों में खुशी की लहर है। उदितांश रघुवंशी की प्राथमिक शिक्षा ज्योति निकेतन विद्यालय आजमगढ़ से हुई है वह यहीं से हाई स्कूल 95.5% प्राप्त किए थे इंटरमीडिएट की परीक्षा शिव जोत निकेतन से 93.5 प्रतिशत अंक प्राप्त किया इसके बाद कोटा तैयारी करने चले गए काफी लगन और मेहनत से पढ़ाई करते रहे और पहले ही प्रयास में 5013वी रैंक प्राप्त कर घर परिवार के साथ लोगों का नाम रोशन किया। इनकी माता आराधना सिंह भी टीचर है इनके बाबा डॉक्टर गिरवर सिंह श्री दुर्गा जी स्नातकोत्तर महाविद्यालय चंदेश्वर से सेवानिवृत्ति दादी कैलाश कुमारी बहन गौरी सिंह सभी लोग बेहद खुश रहे। आज उनके आवास सिधारी आजमगढ़ में प्राथमिक शिक्षक संघ के महामंत्री शिव प्रकाश चौबे भूपेंद्र मिश्रा विकास सिंह यशवंत सिंह राजेश सिंह कमलेश पांडे ने मिठाई खिलाकर खुशी का इजहार किया, इस मौके पर संजय सिंह डिंपू सिंह अंकित सिंह राहुल सिंह विजय सिंह विजय मिश्रा आदि लोगों ने जाकर परिवार को बधाई दी।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)