आजमगढ़ : प्रत्याशी का प्रचार कर रहे छ: शिक्षकों पर कार्रवाई के निर्देश

Youth India Times
By -
0
एक ही कालेज के हैं सभी शिक्षक


आजमगढ़। लोकसभा चुनाव में अपनी पसंद के प्रत्याशी व पार्टी के पक्ष में प्रचार करना छह शिक्षकों को भारी पड़ गया है। शिकायत के बाद डीआईओएस ने मामले को संज्ञान में लेते हुए अध्यापकों के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। उक्त सभी शिक्षक राजेंद्र स्मारक इंटर काॅलेज सेठवल रानी की सराय के हैं। राजेंद्र स्मारक इंटर कालेज सेठवल रानी की सराय में अरविंद कुमार यादव, जय सिंह यादव, अमृत कुमार, अंकुर सिंह यादव, राम अंचल यादव व उनीश यादव सहायक अध्यापक के पद पर कार्यरत हैं। उक्त सभी शिक्षकों के चुनाव प्रचार में लिप्त होने की शिकायत पर इसे सरकारी सेवा कर्मचारी आचरण नियमावली का उल्लंघन है। इसे लेकर डीआईओएस ने उक्त सभी शिक्षकों के अमर्यादित आचरण के विरुद्ध तत्काल अनुशासनात्मक कार्रवाई करते हुए अवगत कराने के लिए निर्देश दिए थे। डीआईओएस मनोज कुमार मिश्रा द्वारा सभी शिक्षकों व कर्मचारियों को किसी भी राजनीतिक दल अथवा प्रत्याशी के पक्ष में कोई भी चुनावी प्रचार न करने की हिदायत दी गई है। इसके लिए सोशल मीडिया की निगरानी के साथ ही सभी तरह के पोस्ट पर नजर भी रखी जा रही है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)