आजमगढ़: धर्मेन्द्र यादव ने पीएम के सामने रखी युवाओं के मन की यह बात

Youth India Times
By -
0
सपा प्रत्याशी ने भाजपा सरकार के 10 साल के कार्यकाल की खोली कलई

आजमगढ़। अपने चुनाव प्रचार के क्रम में आज 16 मई को समाजवादी पार्टी प्रत्याशी धर्मेंद्र यादव ने गोपालपुर विधानसभा मे आयोजित कार्यक्रमों में शामिल होकर जनता से समाजवादी पार्टी के लिए वोट की अपील किया। इस दौरान उन्होंने पीएम मोदी से युवाओं के मन की बात को पीएम नरेन्द्र मोदी के सामने सवाल के माध्यम से रखते हुए कहा कि आज देश में मोदी सरकार के 10 साल के कार्यकाल के बाद देश का युवा यह जानना चाह रहा है कि आपने उसके रोजगार का क्या किया, आपने उसको अग्नि वीर क्यों बनाया, किसान जानना चाह रहा है कि आपने उसकी आय दोगुनी क्यों नहीं की, उसको क्या सहूलियत मिली बताएं, बहन बेटियां जानना चाह रही हैं कि आपने उनके लिए 10 सालों में क्या किया, आप अपने 10 साल की कार्यकाल में सिर्फ समाजवादी पार्टी और कांग्रेस को और पूरे विपक्ष को लगातार कोसने के अलावा किया क्या? अपनी उपलब्धियां बताने को कुछ नहीं है आपके पास। सपा प्रत्याशी धर्मेन्द्र यादव ने कहा कि जनता के सहयोग से इण्डिया गठबन्धन की सरकार बनने के बाद गरीब माता बहनों को 3000 प्रति माह पेंशन और बेटियों को केजी से पीजी तक की मुफ़्त शिक्षा दिया जायेगा। कार्यक्रम में विधायक नफीस अहमद, डॉ हरिराम, चंचल यादव, अनुराग यादव समेत बड़ी संख्या में कार्यकर्ता तथा क्षेत्र की जनता उपस्थित रही।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)