मार्ग दुर्घटना में सिपाही की हुई मौत

Youth India Times
By -
0
टक्कर के बाद बाइक सवार सिपाही लोडर का शीशा तोड़कर घुस गया अंदर; नजारा देख कांप गई रूह

कानपुर। कानपुर के बिधनू इलाके में गुरुवार रात दोस्त को छोड़कर बाइक से घाटमपुर की ओर जा रहे सिपाही को विपरीत दिशा से आ रहे तेज रफ्तार लोडर ने टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि लोडर का शीशा तोड़कर सिपाही अंदर घुस गया। हादसे में सिपाही की मौत हो गई। मथुरा जिले के थाना जुमनापार के दूधाधारी गांव निवासी हरीओम शर्मा का बेटा कृष्ण कुमार उर्फ केके पंडित (26) वर्ष 2020 बैच का सिपाही था। पिता ने बताया कि वह कानपुर कोतवाली में पैरोकार था। 15 दिन की छुट्टी काटकर गुरुवार को थाने में आमद कराई थी। रात करीब आठ बजे के अपने दोस्त प्रवीण को बेकनगंज में छोड़कर सरकारी काम से घाटमपुर की ओर जा रहा था। उसी दौरान बिधनू थानाक्षेत्र में रमईपुर मार्ग पर पेट्रोल पंप के पास विपरीत दिशा में आ रहे तेज रफ्तार लोडर से टक्कर हो गई। सिपाही लोडर के आगे का शीशा तोड़कर आधा अंदर घुस गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने उसे सीएचसी पहुंचाया। वहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। बिधनू पुलिस ने बताया कि सिपाही के बड़े भाई कुलदीप शर्मा की तहरीर पर अज्ञात वाहन व चालक के खिलाफ लापरवाही से लोडर चलाने पर रिपोर्ट दर्ज की गई है। पिता ने बताया कि कुलदीप शर्मा, नरेश और चंद्रमुनी में कृष्ण कुमार तीसरे नंबर का था। उसकी शादी भी तय हो गई थी। बेटे की मौत की सूचना पर मथुरा से पोस्टमार्टम हाउस पहुंची मां मीना शव देखते ही बेहोश हो गई। इधर, पोस्टमार्टम हाउस में परिजनों में कोतवाली पुलिस को लेकर गुस्सा दिखा। उनका आरोप था कि रात से सुबह हो गई लेकिन कोतवाली में तैनाती के बावजूद एक भी पुलिस कर्मी नहीं दिखा। सुबह करीब 11ः51 बजे कोतवाली प्रभारी संतोष कुमार के पहुंचने पर लोग शांत हुए। बाद में अन्य पुलिसकर्मी भी पहुंचे। पोस्टमार्टम के बाद शव को पुलिस लाइन ले जाया गया। लाइन में पुलिस कर्मियों ने श्रद्धांजलि अर्पित की। गार्ड ऑफ ऑनर देकर सलामी दी गई। इसके बाद पुलिस कमिश्नर और कोतवाली पुलिस ने कंधा देकर शव परिजनों को सौंप दिया। परिजन सरकारी वाहन से शव गांव ले गए। पुलिस कमिश्नर सिपाही के परिजनों को हर संभव सहायता का आश्वासन दिया है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)