आजमगढ़: ग्राहक बनकर सर्राफा व्यापारी को लगाई ढाई लाख की चपत

Youth India Times
By -
0
शनिवार को बंदी के दिन दुकान खोलना पड़ा मंहगा
रिपोर्ट-वेद प्रकाश सिंह ‘लल्ला’


आजमगढ़। साप्ताहिक बंदी के दिन दुकान खोल कर व्यापार करना निजामाबाद कस्बा निवासी सर्राफा व्यापारी को मंहगा पड़ गया। दुकान पर ग्राहक बनकर आए ठग ने जेवर पसंद करने के बहाने लगभग ढाई लाख कीमत के आभूषणों पर हाथ साफ कर फरार हो गया। शनिवार को दिन में हुई यह घटना कस्बे में चर्चा का विषय बनी हुई है। पुलिस घटना की छानबीन में जुट गई है। निजामाबाद कस्बे में स्थित देवकी सेठ चौराहे पर संजय सेठ की अपने ही मकान के भूतल पर सराफा की दुकान है। शनिवार बाजार बंदी का दिन है फिर भी दुकान खुली हुई थी। उनकी दुकान पर दिन में लगभग डेढ़ बजे एक व्यक्ति ग्राहक बनकर आया और व्यापारी से जेवर दिखाने को कहा। दुकानदार ग्राहक को जेवर दिखा रहे थे लेकिन वह अपने मनपसंद जेवर न होने का बहाना बना रहा था। ग्राहक की बोलचाल भी स्थानीय नहीं लग रही थी फिर भी दुकानदार समझ नहीं पाया। देखते-देखते लगभग ढाई लाख का जेवर लेकर वह फरार हो गया। उसके जाने के बाद दुकानदार को अपने साथ हुई ठगी का एहसास हुआ और दुकानदार ने आनन-फानन कस्बे में उसकी तलाश में जुटा लेकिन उसका पता नहीं चल पाया। घटना की जानकारी पुलिस को दी गई। सूचना पाकर स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंचकर घटना की छानबीन करते हुए दुकान एवं आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है। इस संबंध में थाना प्रभारी सच्चिदानंद यादव का कहना है कि पुलिस इस मामले में तन्मयता से जुटी है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)