अन्य विभागों ने भी स्वीप कार्यक्रम के तहत मतदाता जागरूकता अभियान में बढ़-कर कर लिया हिस्सा
रिपोर्ट-राहुल पाण्डेय
मऊ। जिला निर्वाचन अधिकारी श्री प्रवीण मिश्र के निर्देश एवं स्वीप कार्यक्रम के प्रभारी मुख्य विकास अधिकारी श्री प्रशांत नागर के नेतृत्व में आज जनपद के समस्त प्राथमिक, उच्च प्राथमिक एवं माध्यमिक विद्यालयों में स्वीप कार्यक्रम के तहत मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया। इस दौरान स्कूली छात्र-छात्राओं द्वारा रंगोली एवं पेंटिंग के माध्यम से लोगों को मतदान हेतु जागरूक करने का प्रयास किया गया। इसके अलावा नेहरू युवा केंद्र, महिला एवं बाल कल्याण विभाग, जिला कार्यक्रम विभाग आईसीडीएस तथा अन्य विभागों द्वारा जनपद के विभिन्न स्थलों पर मतदाता जागरूकता अभियान के कार्यक्रम आयोजित किए गए। मुख्यालय स्थित कई प्रमुख मार्गों पर आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों एवं सहायिकाओं द्वारा रैली निकाल कर लोगों को मतदान हेतु जागरूक किया गया। इसी प्रकार जनपद के समस्त विधानसभा क्षेत्र में स्थित माध्यमिक विद्यालयों में भी छात्र-छात्राओं द्वारा मतदाता जागरूकता रैली निकाल कर लोगों को मतदान हेतु प्रेरित किया गया।