सपा प्रत्याशी और सिटी मजिस्ट्रेट के बीच नोकझोंक

Youth India Times
By -
0
मुकदमा दर्ज करने की तैयारी में जुटा प्रशासन


मुरादाबाद। मुरादाबाद से समाजवादी पार्टी की लोकसभा प्रत्याशी रुचि वीरा और सिटी मजिस्ट्रेट किंसुक श्रीवास्तव के बीच जमकर बहस हो गई। इसके बाद मामला बढ़ता हुआ केस दर्ज करवाने तक पहुंच गया। बृहस्पतिवार को अलविदा की नमाज शुरू होने से कुछ देर पहले सपा प्रत्याशी अपने कुछ समर्थकों के साथ जामा मस्जिद चौराहा पहुंची। वह नमाजियों से मुलाकात करना चाहती थीं। मौजूद अधिकारियों ने इसका विरोध करते हुए उनसे वहां से जाने को कहा। महिला पुलिसकर्मी उन्हें वहां से ले जाने लगी। इसके बाद रुचि वीरा चौराहे के पास स्थित हाजी मुन्ने के घर के पास मौजूद दुकान के पास समर्थकों के साथ खड़ी होकर लोगों का अभिवादन करने लगीं। यह देख सिटी मजिस्ट्रेट किंसुक श्रीवास्तव ने इसका विरोध किया। कहा कि चुनाव आचार संहिता लगी हुई है। लिहाजा वह मौके से चली जाएं। लेकिन रुचि वीरा वहां से नहीं गईं। उन्होंने कहा कि वह दूर खड़ी हैं। अगर मुकदमा लिखना है तो लिख लीजिए। पुलिस प्रशासन ने इस पूरे मामले की वीडियोग्राफी कराई है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)