होली मिलन का हुआ आयोजन

Youth India Times
By -
0
रिपोर्ट-सरदार रोशन सिंह
पीडीडीयू नगर (चंदौली)। रंगों के त्योहार होली को लेकर चारों तरफ चहल पहल दिखने लगी है।इसी कड़ी में नगर के होटल में नीमा के तत्वावधान में होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया।इसमें मुख्य अतिथि नीमा प्रदेश प्रवक्ता एवम चिकित्सा प्रकोष्ठ भाजपा के सह सयोंजक डॉ ओ पी सिंह ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का विधिवत आगाज किया।वही सभी चिकित्सकों ने एक दूसरे को अबीर-गुलाल लगाकर होली की बधाई दी।इस दौरान डॉ. मनोज सिंह ने कहा कि होली का त्योहार आपसी भाईचारे और प्रेम का संदेश देता है. हमें रंगों के इस पर्व को मिल-जुलकर मनाना चाहिए। उन्होंने कहा कि होली के त्योहार पर सभी को परस्पर प्रेम एवं सद्भावना का परिचय देना चाहिए.रंगों की तरह आपस में मिल कर रहने का संदेश देती है नीमा सचिव डॉ ए के सिंह बताया कि होली मिलन समारोह का आयोजन प्रत्येक वर्ष किया जाता है। ताकि आपसी भाई चारा कायम रहे,उन्होंने बताया कि यह हमारी संस्कृति की पहचान है,आनंद के साथ होली मना कर भारतीय संस्कृति को कायम रखने का प्रयास चिकित्सकों के द्वारा किया जाता है। डॉ.आर डी तिवारीने बताया कि होली आपसी प्रेम,भाईचारा और सौहार्द व एकता का त्योहार है।इस त्योहार को बिना किसी भेदभाव के मनाना चाहिए. किसी प्रकार का हुड़दंग नहीं करना चाहिए और न किसी को जबरन रंग लगाना चाहिए।हर्बल रंग और गुलाल से होली खेलने के लोगों से की अपील डॉ भारत ने बताया कि होली हमें देश की सभ्यता और संस्कृति को जीवंत रखने का भी संदेश देता है।होली का पर्व यह संदेश देता है कि हम सभी को रंगों की तरह ही आपस में मिलजुल कर रहना चाहिए। इसे सामाजिक समरसता बरकरार रहता है लोगों को केमिकल युक्त रंगों से परहेज करने की सलाह दी।इससे चेहरे को नुकसान हो सकता है. इसलिए हर्बल रंग और गुलाल से होली खेलने की लोगों से अपील की।इस अवसर पर डॉ. सी बी सिंह डॉ.पल्लव प्रजापति डॉ ए.के सिंह, डॉ.संदीप तिवारी डॉ. आर सी उपाध्याय डॉ.भारत जायसवाल,प्रदीप श्रीवास्तव, डॉ. रजत, सहित अन्य चिकित्सक उपस्थित रहे।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)