जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने पूर्व माध्यमिक विद्यालय रेवसा धुस स्थित वल्नरेबल मतदान केंद्र का किया निरीक्षण

Youth India Times
By -
0
रिपोर्ट-सरदार रोशन सिंह
पीडीडीयू नगर(चंदौली)। जिलाधिकारी निखिल टी.फुंडे/पुलिस अधीक्षक डॉ अनिल कुमार के साथ रेवसा स्थित वाल्नरेबल बूथ का निरीक्षण किया।निरीक्षण के दौरान कहा कि चुनाव निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण ढंग से कराए जाएंगे।इसमें बाधा उत्पन्न करने वालों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी।गांव के सभी नागरिक मतदान शांतिपूर्ण कराने में सहयोग करें।जिलाधिकारी क्रिटीकल बूथ रेवसा धुस पहुंचे,इस दौरान उपस्थित लोगों से मुलाकात की।जिलाधिकारी ने सभी लोगों से भय मुक्त होकर मतदान करने की अपील की। उन्होंने कहा कि यहां सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम रहेगा। पूर्व माध्यमिक विद्यालय रेवसा धुस के सभ्रांत लोगों से शांति व्यवस्था के बीच मतदान कराने को कहा।उन्होंने उपजिलाधिकारी एवं क्षेत्राधिकारी से जानकारी लेते हुए कहा कि गांव के ऐसे लोगों के पास लाइसेंसी असलहे हैं, जिनको जमा करा दिया जाए। जिलाधिकारी ने कहा कि क्रिटिकल बूथों पर पूर्व के चुनाव इतिहास को देखते हुए विशेष ध्यान दिया जा रहा है। सभी मतदान केंद्रों की वेब कास्टिग कराई जाएगी। मतदान केंद्रों की सुरक्षा की कमान केंद्रीय अर्घ्द्धसैनिक बल के जवान संभालेंगे।पुलिस अधीक्षक ने कहा कि सभी संदिग्ध असामाजिक तत्वों को चिह्नित किया जा रहा है और उनके विरुद्ध कार्रवाई की जा जायेगी।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)