आजमगढ़: सांसद निरहुआ ने बताया क्यों जितेगी भाजपा

Youth India Times
By -
0
अपने डेढ़ साल के कार्यकाल को बताया 50 साल से बेहतर
दलित मतदाताओं को लेकर कही बड़ी बात


आजमगढ़। आजमगढ़ लोकसभा सीट से सपा प्रमुख अखिलेश यादव के लड़ने की अटकलों के बीच भाजपा के घोषित उम्मीदवार दिनेश लाल निरहुआ ने जीत को लेकर बड़ा दावा कर दिया। उन्होंने कहा कि यह सही है कि चुवानी समीकरण एकतरफा नहीं है लेकिन जीतेगी भाजपा ही। इसका एक विशेष कारण यह है कि जनता ने जो मुझ पर विश्वास करते हुए डेढ़ साल का समय दिया, उस समय में आजमगढ़ में जितने काम हुए उतना बीते 50 साल में भी नहीं हुआ। 2019 की हार को लेकर निरहुआ ने बताया कि उस समय सपा-बसपा गठबन्धन था इस बार दलित मतदाता भी भाजपा को ही वोट करेगा। सांसद दिनेश लाल निरहुआ ने बताया कि प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के सफल नेतृत्व में आजमगढ़ में डेढ़ सालों के अंदर 50 साल का काम हुआ है यहां कई सालों से गोरखपुर और बनारस को जोड़ने की मांग हो रही थी जिस पर काम शुरू हो गया है। जिले को पूर्वांचल एक्सप्रेसवे से जोड़ा गया है। महाराज सुहेलदेव विश्वविद्यालय, संगीत महाविद्यालय जैसे बड़े काम को पूरा किया गया है। आजमगढ़ रेलवे स्टेशन का नवीनीकरण और एयरपोर्ट पर 19 सीटर विमान की उड़ान शुरू होने वाली है। अब आजमगढ़ में रिंग रोड बनाने की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है। उन्होंने दावा किया कि यहां की जनता अब जान चुकी है कि सरकार के साथ रहने में विकास कार्य तेजी से होते हैं इसलिए इस बार फिर मुझे जनता 5 साल का समय देगी ताकि विकास के कार्य रुक न सके। एक प्रश्न के जवाब में सांसद निरहुआ ने कहा कि इस बार के चुनाव में यादव मतदाता भी भरपूर मतदान करेंगे। जिन लोगों को योजनाओं का लाभ मिला है वह लोग भी हमारे साथ है। ग्रामप्रधान, बीडीसी, जिला पंचायत सदस्य का साथ मिल रहा हैं। जनता ने समाजवादी पार्टी का साथ छोड़ दिया है। क्योंकि मोदी और राम का विरोध करते-करते देश का विरोध करने लगे हैं। कोरोना काल में इन लोगों ने वैक्सीन का विरोध किया था। कहते थे कि मोदी वैक्सीन है, और उन लोगों ने लगवाने का दुष्प्रचार किया। अगर उनकी पार्टी में रहना है तो राम व देश की उपलब्धियों का विरोध करो, लेकिन अब यह नहीं चलने वाला है लोग अब इस पार्टी को छोड़ने में ही भलाई समझ रहे हैं।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)