आजमगढ़: अण्डर 15 और अण्डर 20 जिला कुश्ती टीम का चयन ट्रायल 18 मार्च को

Youth India Times
By -
0



आजमगढ़। दो विभिन्न आयु वर्गो U 15 वर्ष से कम और U 20 वर्ष से कम आयु वर्ग के बालक एवम बालिकाओं की उत्तर प्रदेश कुश्ती संघ द्वारा गोंडा जिले के नंदिनी नगर महाविद्यालय में राज्य कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन दिनांक 21 से 22 मार्च 2024 तक होना प्रस्तावित है। उक्त राज्य प्रतियोगिता में भाग लेने हेतु आजामगढ जिले के बालक एवम बालिका कुश्ती टीमों का चयन ट्रायल जिला कुश्ती संघ आजमगढ़ के द्वारा दिन -सोमवार, दिनांक 18 मार्च 2024 को प्रातः 10:00 बजे सुखदेव पहलवान स्पोर्ट्स स्टेडियम आजमगढ में किया जाएगा । इसमें U 15 वर्ष से कम आयु वर्ग जिनका जन्म वर्ष 2009 से 2010 के मध्य (वर्ष 2011 वाले चिकित्सा और अभिभावक प्रमाण के साथ) और U 20 वर्ष से कम आयु वर्ग के लिए जिनका जन्म वर्ष 2004 से 2006 के मध्य है (वर्ष 2007 वाले चिकित्सा और अभिभावक के प्रमाण के साथ) भाग ले सकते हैं। सभी प्रतियोगियों को भार वर्ग में 1 किलोग्राम की छूट रहेगी । चयन में भाग लेने वाले खिलाड़ी सत्यवान यादव , रामबृक्ष यादव एवं गोविन्द यादव से प्रतियोगिता स्थल पर आकर अपने वजन के साथ एंट्री कराकर चयन में भाग ले सकते हैं। प्रत्येक भाग लेने वाले खिलाड़ी को एंट्री कराते समय ~1. एंट्री फार्म, 2. एंट्री फीस - नि: शुल्क, 3. मान्य आयु प्रमाण पत्र, आधार कार्ड की छाया प्रतियों के साथ-4. एक फोटो. 
चयन हेतु भार वर्ग-15 वर्ष से कम आयु
* बालक वर्ग *
* फ्री स्टाइल एवं ग्रीको रोमन
38, 41, 44, 48, 52, 57, 62, 68, 75, 85 किलो ग्राम
* बालिका वर्ग *
33, 36, 39, 42, 46, 50, 54, 58, 62, 66 किलो ग्राम
भार वर्ग 20 वर्ष से कम आयु
* बालक फ्री स्टाइल *
57, 61, 65, 70, 74, 79, 86, 92, 97, 125 किलो ग्राम
*बालक ग्रीको रोमन स्टाइल *
55, 60, 63, 67, 72, 77, 82, 87, 97, 130 किलो ग्राम
* बालिका *
50, 53, 55, 57, 59, 62, 65, 68, 72, 76 किलो ग्राम
सम्पर्क सूत्र -
1. सत्यवान यादव, 9451512349,  सह सचिव, जिला कुश्ती संघ आजमगढ़, 2. रामवृक्ष यादव 9889156088, सह सचिव, जिला कुश्ती संघ, आजमगढ़. उक्त जानकारी जिला कुश्ती संघ के सचिव प्रवीण कुमार यादव ने दी।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)