आजमगढ़: धरने पर बैठीं बीसी सखियां

Youth India Times
By -
0
प्रदर्शन कर 8 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन जिला प्रशासन को सौंपा
आजमगढ़। संगठन की प्रदेश प्रभारी नीलम श्रीवास्तव के नेतृत्व में डीएम कार्यालय पहुंची बीसी सखियों ने जिला प्रशासन के माध्यम से मुख्यमंत्री को 8 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन सौंपा कर मांग किया है कि हमे सरकार द्वारा दिया जा रहा 75000 सपोर्ट फंड माफ किया जाए, मानदेय बढ़ाकर स्थाई किया जाए, दस लाख का बीमा कवर दिया जाए, आधार करेक्शन तथा नया आधार बनाने की आईडी प्रदान की जाए, जारी शासनादेशों का शत प्रतिशत पालन हो, डिवाइस वापस कर उसी पैसे से लैपटॉप दिया जाए, सरकार के द्वारा मानदेय सीधा बीसी सखियों के खाते में डाला जाए और हम सभी का चयन 1 ग्राम पंचायत एक बीसी सखी के अंतर्गत हो, हम सभी को एक जैसी डिवाइस और एक जैसी बैंक तथा एक जैसा कमिशन उपलब्ध कराया जाए और हमें किसी राष्ट्रीयकृत बैंक से जोड़ा जाए ताकि हम अपनी आजीविका चला सके। इस दौरान प्रीति कुमारी, किरण कुमारी, निर्मला यादव, सविता, प्रीति कुमारी, संगीता देवी, सरिता देवी, शारदा गौतम सहित बाईसो ब्लॉक की सैकड़ों की संख्या में बीसी सखी मौजूद रही।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)