आजमगढ़: सरकार ही पेपर को करवा रही है लीक-अनुराग मिश्र

Youth India Times
By -
0
योगी सरकार को सत्ता में बने रहने का कोई हक नहीं-राजेश यादव
आम आदमी पार्टी ने समीक्षा अधिकारी परीक्षा पेपर लीक मामले को लेकर सौंपा ज्ञापन

आजमगढ़। आम आदमी पार्टी द्वारा आज 26 फरवरी को पुवांचल प्रांत प्रभारी अनुराग मिश्र एवम प्रांत अध्यक्ष राजेश यादव के नेतृत्व में समीक्षा अधिकारी परीक्षा पेपर लीक मामले को लेकर राज्यपाल के नाम ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा गया। प्रांत प्रभारी अनुराग मिश्र ने कहा कि योगी सरकार में जितनी परीक्षा हो रही है सभी के पेपर लीक हो जा रहे हैं आखिर कहां गया इनका लॉ एंड ऑर्डर, अगर लॉ एंड ऑर्डर सही है तो कहीं योगी सरकार जानबूझ कर युवाओं के साथ खिलवाड़ तो नहीं कर रही है जो सरकार 48 लाख बच्चों की परीक्षा सही सलामत नहीं करा पा रही हो वह सरकार देश के सबसे बड़े प्रदेश जिसकी आबादी 24 करोड़ है उसको कहा से संभाल सकती है।
प्रांत अध्यक्ष राजेश यादव ने कहा कि जिस प्रकार से आए दिन परीक्षाओं के पेपर लीक हो रहे है उस लिहाज से योगी सरकार को सत्ता में बने रहने का कोई हक नहीं है जो सरकार बच्चों की सामान्य परीक्षा नही करा पा रही हो वो सरकार बड़े काम क्या कर पाएगी सभी परीक्षाओं की हाईकोर्ट के जज की निगरानी में जॉच कराकर दोषियों के खिलाफ कठोर से कठोर करवाही की जाए। आप देख रहे हैं कि उत्तर प्रदेश में सरकार लॉ एंड ऑर्डर के मसले पर पूरी तरह से फेलियर है और यह जो पेपर लीक प्रकरण आ रहा है यह तो मतलब इसको अगर मैं कहूं कि अति हो गई है तो गलत न होगा। पूरे देश में बेरोजगारी की हालात है वह किसी से छिपी नहीं है। उत्तर प्रदेश के सरकारी विभागों में तमाम वैकेंसी खाली पड़ी हुई है किसी विभाग में भर्ती नहीं हो रही है और जो भर्तियां निकाली गई उनके पेपर लीक हो गएं, पूरे प्रदेश के युवा लोक सेवा आयोग के चारों पांचों गेट पर धरनारत हैं, पुलिस वहां पर पहुंचकर उन्हें जबरदस्ती उठा उठाकर जेल में डाल रही है, मुख्यमंत्री को यह बात समझ में नहीं आ रही है इधर परीक्षाओं के पेपर लीक हो गया तो आपने अपनी पीठ थपथपाते हुए कहा कि किसी को बक्सा नहीं जाएगा। यह सरकार लीकेज सरकार है। बिहार राज्य में सफलतापूर्वक उत्तर प्रदेश के तमाम नौजवान आज वहां पर शिक्षक हुए हैं, उप्र सरकार से बिहार से सीख ले कि परीक्षा कैसे करवाई जाती है। आज अभी अभी कुछ बच्चों ने फोन किया कि अंकल क्लास 12जी की केमिस्ट्री का आईसीएसई बोर्ड का पेपर था वह पेपर लीक हो गया, परीक्षा निरस्त हो गई, बेसिक बोर्ड का पेपर भी लीक हो गया यह हो क्या रहा है, हिंदुस्तान की योगी मोदी की सरकार जो अपने आप को डबल इंजन की सरकार कहती है, एक परीक्षा कायदे से कराने में नाकाम साबित हो रही है। इसको लेकर के हम लोगों ने आज पूरे उत्तर प्रदेश में या ज्ञापन सौपा है और मांग करते हैं कि अपनी पीठ खुद से थपथपाना बंद करिए और कायदे से जो बेसिक काम है उस काम को करिए हमारे नौजवानों को जो बेरोजगार है उनका रोजगार ईमानदारी से देने का काम सरकार को करना चाहिए इस तरह से पेपर लीक कराकर यह सारा नाटक कर रहे और बेरोजगार उसका साल भर का टाइम फिर चला जाएगा दुनिया भर का रुपया वह अपने फार्म भरने में सरकार को देगा अगर ईमानदार सरकार है तो आप उनका रूपया वापस करिए और अधिक जल्दी से जल्दी दोबारा परीक्षा कराया और उसका पूरा का पूरा ध्यान रखिए। इस कार्यक्रम में जिलाध्यक्ष रविन्द्र यादव, गुड्डू पासी, सूर्यबली, दीनबंधु गुप्ता, सतीश यादव, मो. नुरुज्ज्मा, संजय यादव, शरद चंद राघव, संतोष कुमार सिंह, राजन सिंह, रमेशचंद्र मौर्य, अनिल यादव, प्रद्युमन सिंह, राम सतन पटेल, विशेष मौर्य, एम.पी. यादव, उमेश यादव, बाबूराम यादव, इंद्रमणि यादव, महेंद्र यादव, मनोज कुमार यादव, अभिलाष राय, रामरूप यादव आदि साथी उपस्थित रहें।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)