आजमगढ़: ग्राम स्तर पर हर विकास योजना को फरिहा से जोड़ना मुख्य उद्देश्य-अबुबकर

Youth India Times
By -
0
ग्राम प्रधान ने निर्माणाधीन नाले व इण्टरलाकिंग का किया गया निरीक्षण
रिपोर्ट-शाह आलम फराही

आजमगढ़। फरिहा ग्राम प्रधान अबुबकर खान के नेतृत्व में हो रहे विकास कार्य से फरिहा ग्रामसभा जनता लाभान्वित हो रही है। ग्राम प्रधान द्वारा प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री की योजनाओं के लाभ से सीधे जनता को लाभ  पहुंचाया जा रहा है। विकास के क्रम में ग्राम प्रधान अबुबकर खान द्वारा फरिहा में बनवाये जा रहे नाले व इण्टरलाकिंग कार्य का निरीक्षण किया गया। इस दौरान मीडिया से वार्ता कर उन्होंने बताया कि यह रास्ता फरिहा रेलवे स्टेशन से फरिहा गांव से जुड़ता है आज 150 मीटर इंटरलॉकिंग का निर्माण किया जा रहा है साथ ही पुराने नाले की मरम्मत व नए नाले का निर्माण कर पोखरे में ले जाकर मिलाया जायेगा। यह रास्ते बनने से फरिहा रेलवे स्टेशन पर जाने के लिए लोगों को बहुत आसानी होगी। लगभग ये काम एक महीने चलेगा। उन्होंने कहा कि फरिहा का अधिकतर रास्ता व नाला बनवा दिया गया है और जो बच गया है उसको भी बहुत जल्द करवा दिया जायेगा। फरिहा में सरकार की स्वास्थ्य योजना आयुष्मान भारत का कार्ड 14 सौ लोगों का बनवाया गया है और सभी आवास योजना के लाभार्थियों को आवास दिलवाया गया है। ग्राम प्रधान अबूबकर खान ने बताया कि ग्राम स्तर पर हर विकास योजना को फरिहा ग्राम में लागू करवाना ही मुख्य उद्देश्य है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)