आजमगढ़: मंच से अखिलेश ने गुड्डू जमाली के लिए कही बड़ी बात

Youth India Times
By -
0
तालियों से गूंजा उठा पूरा परिसर, कार्यकर्ताओं ने जमकर लगाए नारे
अपनी इन आदतों से हमेशा चर्चा में रहते हैं पूर्व विधायक शाह आलम

आजमगढ़। बसपा के पूर्व विधायक शाह आलम उर्फ़ गुड्डू जमाली आज समाजवादी पार्टी में शामिल हो गए। उन्हें सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने सदस्यता दिलाई। इस दौरान सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि 2022 के चुनाव के समय शाह आलम हमारे पास आयें थे लेकिन कुछ कारणों से पार्टी में शामिल नहीं हो सके लेकिन इस बार वे हमारे पास नहीं आये, हमने उन्हें बुलाया है। अखिलेश यादव के इस कथन के बाद मौके पर मौजूद सपा नेताओं सहित कार्यकर्ताओं ने जमकर तालियां बजाई और नारे लगाए। इस दौरान शाह आलम गुड्डू जमाली ने कहा कि मैं पढ़ा लिखा जिम्मेदार हूं और मैं सौदा नहीं करता हूं. उन्होंने कहा कि मेरे दिल-दिमाग ने कहा कि यही विकल्प है। उन्होंने कहा कि मैं फिलहाल देश की स्थिति समझ सकता हूं। आज दो खेमा है। एक जो देश को तोड़ना चाहता है और एक जो देश को जोड़ना चाहते हैं. जमाली ने कहा कि मुझे कभी नहीं लगा कि कोई हमें मजहब के नाम पर बांट सकता है लेकिन आज जो हो रहा है वह देखकर बहुत दर्द होता है। उन्होंने कहा कि मैं इस बात का गर्व से कहता हूं कि मेरे हिन्दू भाईयों का मुझपर एहसान है। जमाली ने कहा कि मैं इस बात को चिल्लाकर दुनिया के हर मंच से कहता हूं कि अगर इस देश का हिन्दू बुरा होता तो हम तो अल्पसंख्यक हैं। हम तो कहते ही हैं कि हम आपके छोटे भाई हैं। हमने हमेशा कहा कि आप हमारे हिन्दू भाई हमारे बड़े भाई हैं और हम छोटे भाई। आप लीड करें हम आपके पीछे हैं। जमाली ने कहा कि आज के बाद मैं पूरी जिन्दगी आपके साथ रहूंगा। मैं पूरी जिन्दगी आपका वफादार रहूंगा। मरने के बाद ही मेरा आपसे रिश्ता टूटेगा। मुझे यहां से कुछ मिले या नहीं लेकिन मैं अब कभी दूर नहीं जाऊंगा।
बता दें कि शाह आलम उर्फ गुड्डू जमाली पूर्वांचल के बड़े मुस्लिम नेता रहे हैं। उनकी मुस्लिम वोटरों पर जबरदस्त पकड़ है। गुड्डू जमाली मूल रूप से जनपद के गंभीरपुर क्षेत्र के जमालपुर गांव के रहने वाले हैं। इनके पिता अधिवक्ता हैं। शाह आलम ने प्रारंभिक शिक्षा आजमगढ़ से ग्रहण की उसके बाद जामिया मिलिया विश्वविद्यालय से बीकॉम की शिक्षा ग्रहण के बाद एमबीए किया। पूर्वांचल कंस्ट्रक्शन कंपनी में यह बतौर एमडी कार्यरत हैं। एक राजनेता के साथ-साथ उनकी पहचान बड़े समाजवसेवी के रूप में भी की जाती है। कोरोना काल के दौरान उनके द्वारा जहां पूरे जनपद में राशन के अलावा आक्सीजन गैस सिलेण्डर वितरित किया गया, वहीं उनके द्वारा गंभीर बीमारी में इलाज सहित गरीब तबके के लोगों की तरह स्तर से मदद करना उनकी आदतों में शुमार है। इतना ही नहीं विधायक रहते उन्होंने अपनी तनख्वाह को आम जनता की मदद में खर्च कर दिया। उनका कहना था कि इस पर मेरी जनता का अधिकार है। 

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)