सीएम डैशबोर्ड पोर्टल के माध्यम से प्राप्त रैंकिंग एवं ग्रेडिंग के आधार पर जिलाधिकारी ने विभाग वार की समीक्षा

Youth India Times
By -
0
गत माह के सापेक्ष कई विभागों द्वारा संचालित योजनाओं की रैंकिंग एवम् ग्रेडिंग में हुआ अपेक्षित सुधार,खराब प्रदर्शन वाले विभाग के अधिकारियों को लगाई कड़ी फटकार
रिपोर्ट-संजीव राय
मऊ। आज जिलाधिकारी अरुण कुमार ने सीएम डैशबोर्ड के माध्यम से प्राप्त रैंकिंग एवं ग्रेडिंग के आधार पर कलेक्ट्रेट सभागार में विभागो की समीक्षा की। इस दौरान अतिरिक्त ऊर्जा, विद्युत, कृषि, ग्राम्य विकास, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, सामाजिक वनीकरण, प्राथमिक शिक्षा पशुधन, मत्स्य, महिला एवं बाल विकास, सूक्ष्म,लघु एवं मध्यम उद्यम सहित कई अन्य विभागों में गत माह के सापेक्ष रैंकिंग एवं ग्रेडिंग में अपेक्षित सुधार पर उन्होंने संतोष व्यक्त किया। इन विभागों द्वारा संचालित योजनाओं में जनपद की रैंकिंग में सुधार हुआ तथा योजनाओं की प्रगति में ए अथवा ए+ की ग्रेड प्राप्त हुई। परंतु दुग्ध विकास, दिव्यांग जन सशक्तिकरण, जल जीवन मिशन, पंचायती राज,पर्यटन, पिछड़ा वर्ग कल्याण, लोक निर्माण, श्रम एवं सेवायोजन विभाग आदि द्वारा गत माह में प्राप्त रैंकिंग एवं ग्रेडिंग में अपेक्षित सुधार न होने पर कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए जिला अधिकारी ने संबंधित विभाग के अधिकारियों को अपने कार्य व्यवहार में सुधार लाने के निर्देश दिए। विशेष कर पंचायती राज तथा श्रम एवं सेवायोजन विभाग द्वारा संचालित योजनाओं में खराब रैंकिंग पर उन्होंने संबंधित अधिकारियों को कड़ी फटकार लगाते हुए इसमें सुधार के निर्देश दिए। पंचायती राज विभाग की समीक्षा के दौरान 15वे वित्त आयोग की व्यय धनराशि में बी, पांचवें राज्य वित्त आयोग में डी, व्यक्तिगत शौचालय निर्माण में सी तथा स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण फेज 2 में डी ग्रेड तथा श्रम एवं सेवायोजन विभाग द्वारा संचालित योजनाओं कन्या विवाह सहायता योजना में सी एवं मातृत्व शिशु एवं बालिका मदद योजना में ई ग्रेड पर कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए जिलाधिकारी ने जिला पंचायत राज अधिकारी एवं सहायक श्रम आयुक्त को कार्यों में सुधार न होने पर कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी। इसके अलावा पर्यटन विभाग द्वारा संचालित योजनाओं में भी खराब प्रदर्शन पर जिलाधिकारी ने मुख्य विकास अधिकारी को पर्यटन विभाग के कार्यों की नियमित महानिटरिंग हेतु आवश्यक निर्देश दिए। इन विभागों की वजह से सीएम डैशबोर्ड पोर्टल पर जनपद की रैंकिंग एवं ग्रेडिंग में अपेक्षित सुधार न होने के कारण जिलाधिकारी ने संबंधित विभाग के अधिकारियों को कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी। बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने समस्त अधिकारियों को अपने विभागों द्वारा संचालित योजनाओं की स्वयं मॉनिटरिंग करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सीएम डैशबोर्ड पोर्टल पर प्राप्त रैंकिंग एवं ग्रेडिंग के आधार पर ही अधिकारियों का मूल्यांकन कर वार्षिक प्रविष्टि होगी। इस दौरान जिलाधिकारी ने समस्त अधिकारियों को समय से कार्यालय में उपस्थित रहते हुए जनसुनवाई करने तथा शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण ढंग से निस्तारण करने के भी निर्देश दिए।उन्होंने विभागों द्वारा संचालित योजनाओं से समस्त पात्र लोगों को आच्छादित करने को कहा। किसी भी शिकायतकर्ता के शोषण का मामला संज्ञान में आने पर उन्होंने संबंधित अधिकारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी। जिलाधिकारी ने उपस्थित अधिकारियों को कार्यालय में कार्यरत संविदा कर्मियों के भरोसे ना रहते हुए स्वयं ही विभाग द्वारा संचालित योजनाओं की नियमित समीक्षा कर समय से आंकड़ों का फीडिंग सुनिश्चित करने को कहा। इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी श्री प्रशांत नागर,मुख्य चिकित्सा अधिकारी श्री नंदकुमार सहित समस्त जनपद स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।
Tags:

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)