नोडल अधिकारी ने गौशालाओं मे आवश्यक व्यवस्थाएं उपलब्ध कराने का दिया निर्देश

Youth India Times
By -
0
जनपद के नामित नोडल अधिकारी ने गो संरक्षण योजना के संबंध में की समीक्षा बैठक
रिपोर्ट-संजीव राय
मऊ। जनपद के नामित नोडल अधिकारी प्रभास कुमार विशेष सचिव खाद्य एवं रसद विभाग उत्तर प्रदेश शासन की अध्यक्षता में निराश्रित गोवंश के संरक्षण के संबंध में समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में हुई। बैठक के दौरान सचिव ने निकायों में नई गौशाला बनाए जाने की जानकारी ली। अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद ने बताया कि जनपद में चार कान्हा गौशाला बनाई जानी है। जिसके लिए शासन स्तर से बजट की स्वीकृत मिल गई है। नोडल अधिकारी द्वारा मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी को निर्देश दिए कि कान्हा गौशाला बनाए जाने की कार्रवाई जल्द से जल्द पूर्ण कराएं। विशेष सचिव द्वारा समस्त अधिशासी अधिकारियों एवं खंड विकास अधिकारियों को निर्देशित किया कि गौशाला में संरक्षित पशुओं के लिए पानी, चारा एवं उनके रहने आदि की उत्तम व्यवस्था सुनिश्चित कर लें। गौ आश्रय स्थलों पर संरक्षित पशुओ को भीषण ठंड से बचने तथा छोटे-छोटे पशुओं का विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जनपद के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में घूम रहे आवारा पशुओं को पड़कर गौ आश्रय स्थलों में संरक्षित करा लें। विशेष सचिव ने मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी को निर्देश दिए कि फसलों के कटने के समय अभियान चलाकर जनपद के सम्भ्रान्त लोगों से भूसा, चारा आदि का सहयोग ले। जिन गौ शालाओं की चार दीवारी नहीं है, उन गौ शालाओं पर बाउंड्री वॉल करने के निर्देश खण्ड विकास अधिकारी को दिए। उन्होंने कहा कि किसी भी दशा में गौशालाओं के घिराव के लिए कटीले तार का प्रयोग न करें। विशेष सचिव ने समस्त अधिशासी अधिकारियों और खंड विकास अधिकारियों को निर्देश दिए कि अपने संबंधित गौशालाओं के लिए हरे चारे की व्यवस्था सुनिश्चित कर लें। उन्होंने यह भी कहा कि विशेष गौ संरक्षण अभियान के दौरान गठित विशेष दस्ते एवं कैटल कैचर की व्यवस्था समस्त विकास खण्डों में कर लें। उन्होंने गो संरक्षण योजना को सेवा भाव से लेते हुए कार्य करने को कहा जिससे निराश्रित गोवंशों को ठीक ढंग से संरक्षित किया जा सके। उन्होंने उपस्थित समस्त खंड विकास अधिकारियों एवं अधिशासी अधिकारियों को उनके क्षेत्र में स्थित गो शालाओं पर समस्त आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए। समीक्षा बैठक से पूर्व नोडल अधिकारी द्वारा गायघाट नगर पालिका परिषद, ताजोपुर एवं पिजड़ा स्थित गो आश्रय स्थलों का निरीक्षण किया गया। इसके पूर्व कल भी उन्होंने कई गो आश्रम स्थलों का निरीक्षण किया था। बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी प्रशांत नागर,मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी, समस्त खंड विकास अधिकारी, समस्त अधिशासी अधिकारी एवं समस्त पशु चिकित्सा अधिकारी उपस्थित रहे।
Tags:

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)