लूट की घटना को अंजाम देने जा रहे बदमाशों से पुलिस की मुठभेड़, दो घायल

Youth India Times
By -
0
रिपोर्ट-संजीव राय
मऊ। सरायलखंसी थाना क्षेत्र के वनदेवी रोड पर मंगलवार की भोर में लूट की घटना को अंजाम देने जा रहे दो शातिर बदमाशों से पुलिस की मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ के दौरान बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग की जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली से दोनों बदमाशों के पैर में गोली लगने से घायल हो गए। पुलिस ने दोनों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। दो अंतर्जनपदीय बदमाशों के जिले में लूट की घटना को अंजाम देने की खबर मुखबिर से मिलने के बाद एसओजी, स्वाट टीम और सरायलखंसी और कोतवाली थाने की पुलिस ने वनदेवी रोड के पास घेरेबंदी शुरू की। दोनों बदमाशों ने पुलिस को देखने के बाद फायरिंग करने लगे। जवाबी कार्रवाई में पुलिस द्वारा की गई फायरिंग में दोनों बदमाशों के पैर में गोली लग गई। पुलिस टीम ने दोनों घायलों को जिला अस्पताल मिलकर भर्ती कर प्राथमिक उपचार के बाद वाराणसी के लिए रेफर कर दिया गया। दोनों की पहचान आजमगढ़ जनपद के मेहनगर थाना के दुर्जनपुर गांव निवासी निवासी साहुल कुमार और अनंत गाजीपुर जनपद के मरदह थाना के लहुरापुर गांव निवासी निवासी पंकज कुमार के रूप में हुई। अपर पुलिस अधीक्षक महेश सिंह अत्री ने बताया कि दोनों बदमाशों के पास से एक मोटरसाइकिल तमंचा कारतूस और लगभग 1.50 लाख रुपये कीमती लूट के जेवरात बरामद किया गया है। दोनों के जनपद के सरायलखंसी और कोतवाली थाना क्षेत्र में कुछ घटनाओं में शामिल होने की भी जानकारी मिली है। इस मामले में पुलिस द्वारा पूछताछ हो रही है। पुलिस अधीक्षक अविनाश पांडेय द्वारा पुलिस टीम को 25 हजार रुपए के इनाम की घोषणा की गई। गिरफ्तारी पुलिस टीम मे निरीक्षक धर्मेन्द्र कुमार सिंह प्रभारी स्वाट टीम, उपनिरीक्षक अमित मिश्रा प्रभारी एसओजी टीम, निरीक्षक संजय त्रिपाठी प्रभारी निरीक्षक सरायलखंसी, हे0का0 विवेक सिंह, आरक्षी बृजेश मौर्या, अश्वनी गौड़ सर्विलांस शामिल रहे।
Tags:

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)