शिक्षण कार्यों में लापरवाही पर दो शिक्षक निलंबित

Youth India Times
By -
0
शिकायत पर जिलाधिकारी ने जांच कर कार्रवाई करने के दिए थे निर्देश
रिपोर्ट-संजीव राय
मऊ। आज जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी संतोष कुमार उपाध्याय ने शिक्षण कार्यों में लापरवाही पर दो शिक्षकों को निलंबित करने के आदेश जारी किए तथा प्रकरण की जांच हेतु खंड शिक्षा अधिकारी परदहां एवं खंड शिक्षा अधिकारी बडराव को संयुक्त जांच कर 15 दिनों के अंदर अपनी जांच आख्या प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। प्राथमिक विद्यालय राजनपुर शिक्षा क्षेत्र रतनपुरा, मऊ में अध्यनरत छात्र-छात्राओं के अभिभावकों एवं विद्यालय में कार्यरत रसोईया अरुणा एवं धमदेइ द्वारा पंजीकृत पत्र के माध्यम से विद्यालय में कार्यरत शिक्षको श्री राम जन्म यादव एवं श्री विवेक सिंह के खिलाफ साक्ष्य सहित शिकायती पत्र दिया गया था, जिसमें उक्त शिक्षकों का विद्यालय में सोते हुए, मोबाइल चलाते हुए व फर्श पर बिछी चटाई पर सोते हुए फोटोग्राफ साक्ष्य के रूप में संलग्न किया गया था, जिसके दृष्टिगत जिलाधिकारी ने इस पूरे प्रकरण की जांच कर संबंधित अध्यापकों के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को दिए थे, जिसके क्रम में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने तत्काल प्रभाव से उक्त दोनों शिक्षकों को निलंबित करते हुए श्री राम जन्म यादव सहायक अध्यापक को प्राथमिक विद्यालय बहलोलपुर शिक्षा क्षेत्र घोसी एवं श्री विवेक सिंह सहायक अध्यापक को प्राथमिक विद्यालय सरसेना शिक्षा क्षेत्र रानीपुर में संबद्ध करते हुए उक्त प्रकरण की जांच हेतु खंड शिक्षा अधिकारी परदहां एवं खंड शिक्षा अधिकारी बडराव को संयुक्त रूप से जांच करते हुए जांच आख्या प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं जिससे गुण दोष के आधार पर नियमानुसार अग्रिम कार्रवाई की जा सके।
Tags:

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)