आजमगढ़: सम्मानित किये गये आंवक ग्राम प्रधान जाहिद खान

Youth India Times
By -
0

स्कूल कायाकल्प के अंतर्गत बेहतरीन कार्य करने के लिए कुल पांच प्रधानों को मिला यह सम्मान
आजमगढ़। ब्लॉक स्तरीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता पुरस्कार वितरण का कार्यक्रम ब्लॉक मुहम्मदपुर के मुहम्मदपुर स्थित बी टी पैलेस में मंगलवार को संपन्न हुआ। इस कार्यक्रम में टी एल एम कार्यशाला, सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता, पुरस्कार निपुण अध्यापक पुरस्कार ,कायाकल्प सम्मान , सेवानिवृत्ति अध्यापकों का सम्मान किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि भाजपा नेता डॉक्टर कृष्ण मुरारी विश्वकर्मा, विशिष्ट अतिथि समीर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, देवेंद्र प्रताप सिंह क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी, डॉ मनोज अग्रहरि असिस्टेंट प्रोफेसर इंद्रजीत ओझा, कल्पना, श्वेता मौर्य, खण्ड शिक्षा अधिकारी धर्मेंद्र राय के द्वारा मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कार्यक्रम में कंपोजिट विद्यालय खरहटी के बच्चों द्वारा सरस्वती वंदना प्रस्तुत की गई। कंपोजिट विद्यालय जहानियापुर कंपोजिट विद्यालय वजीरमालपुर के बच्चों के द्वारा स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम में खराटी के बच्चों द्वारा कई सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। कार्यक्रम में योग एवं स्टंट का कार्यक्रम कंपोजिट विद्यालय जमालपुर के बच्चों के द्वारा प्रस्तुत किया गया। राजस्थानी डांस कंपोजिट विद्यालय दयालपुर के बच्चों के द्वारा प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम में हर न्याय पंचायत से अध्यापकों के द्वारा टीएम कार्यशाला में भाग किया गया तथा विशिष्ट अतिथि के द्वारा उनको सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में निपुण अध्यापक के रूप में आठ न्याय पंचायत से 8 अध्यापकों का चयन किया गया। इस दौरान राजेंद्र प्रसाद मिश्र समेत अनेक सेवानिवृत अध्यापक का सम्मान किया गया। इसके साथ ही स्कूल कायाकल्प के अंतर्गत बेहतरीन कार्य करने वाले आंवक ग्राम सभा के प्रधान जाहिद खान सहित पांच प्रधानों को खण्ड शिक्षा अधिकारी और बीएसए द्वारा प्रशस्ति पत्र व शाल भेंट देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के अंत में खंड शिक्षा अधिकारी राकेश कुमार द्वारा सभी का आभार व्यक्त किया गया। कार्यक्रम का संचालन डॉक्टर हरिकेश मिश्रा द्वारा किया गया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से दिनकर प्रजापति, संतोष राय, सुशील बुद्ध, अंजनी मिश्रा, अभिषेक राय, निखिल उपाध्याय, शुभम पांडे, आशुतोष यादव, अवनीश कुमार, शैलेश सिंह, मधुकर पाठक, घनश्याम उपाध्याय, विजय बहादुर, राजेंद्र प्रसाद यादव, मोहित यादव, योगेश पाल, मिथिलेश कुमार, दिलीप द्विवेदी, अमित यादव, अमरनाथ पांडे, प्रधान पति मानसिंह, ग्राम पंचायत अधिकारी चांदनी शुक्ला, दया शंकर यादव, विजय पायलट, मालिनी पांडेय, रत्ना, नीतू, अंकित, ललिता, सुनैना सिंह आदि लोग उपस्थित रहे।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)