फिर जमकर की धुनाई, देखने वालों की लगी भीड़
मेरठ। मेरठ जनपद के कंकरखेड़ा में एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी को प्रेमी के साथ आइसक्रीम खाते हुए पकड़ लिया। इसके बाद पति ने प्रेमी को सड़क पर ही पीटना शुरू कर दिया। बाद में प्रेमी बाइक पर फरार हो गया। सदर थाना क्षेत्र के एक मोहल्ला निवासी महिला मंगलवार को घर से बेगमपुल एक रिश्तेदार के घर जाने की बात कहकर निकली थी। पति को शक था कि पत्नी प्रेमी के साथ जाती है। इसे लेकर विवाद भी हुआ था। महिला के घर से निकलते ही पति भी उसके पीछे चल दिया। वहीं, महिला रोहटा रोड पर बाइक पर आए प्रेमी से मिलने के लिए पहुंची। दोनों रोहटा रोड पर आइसक्रीम खाने के लिए रुक गए। पत्नी को प्रेमी के साथ आइसक्रीम खाता देख पति ने दोनों को पकड़ लिया और धुनाई कर दी।