विधानसभा निर्वाचक नामावलियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान के दौरान मंडलायुक्त ने जिलाधिकारी के साथ कई बूथों का किया निरीक्षण

Youth India Times
By -
0
मतदाता सूची की जांच कर सही मतदाताओं का नाम सूची में अवश्य शामिल करने के दिए निर्देश
रिपोर्ट-संजीव राय
मऊ। आज मंडलायुक्त मनीष चौहान ने जिलाधिकारी श्री अरुण कुमार के साथ जनपद स्थित कई बूथों का निरीक्षण किया।ज्ञातव्य है कि वर्तमान में विधानसभा निर्वाचक नामावलियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम संचालित है, जिसके दौरान मतदाता सूची में नए मतदाताओं के नाम जोड़ने तथा फर्जी मतदाताओं के नाम मतदाता सूची से निकलने का कार्य किया जा रहा है। यह कार्यक्रम 9 दिसंबर 2023 तक संचालित होगा।बूथों के निरीक्षण के दौरान मंडलायुक्त महोदय ने कंपोजिट विद्यालय बानियापार स्थित दो,कंपोजिट विद्यालय गालिबपुर स्थित तीन एवम् प्राथमिक विद्यालय बरलाई स्थित दो बूथों का निरीक्षण किया।इस दौरान उन्होंने उपस्थित बीएलओ से अब तक प्राप्त फार्म संख्या 6,7 एवं 8 की जानकारी लेते हुए उन पर की अब तक की गई कार्यवाहियों की भी जानकारी ली।बूथों के निरीक्षण के दौरान मंडलायुक्त महोदय ने बूथ लेवल अधिकारियों को घर-घर सर्वे कर मतदाता सूची की ठीक ढंग से जांच करते हुए फर्जी मतदाताओं का नाम काटने तथा 1 जनवरी 2024 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके समस्त मतदाताओं का नाम मतदाता सूची में शामिल करने के निर्देश दिए।उन्होंने जेंडर रेशियो एवं ईपी रेशियो में सुधार हेतु आवश्यक कार्रवाई करने को भी कहा।इस दौरान उन्होंने सही व्यक्ति का नाम अवश्य ही मतदाता सूची में सम्मिलित करना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी श्री अरुण कुमार, उप जिलाधिकारी मोहम्मदाबाद गोहना हेमंत चौधरी, उप जिलाधिकारी सदर आनंद कनौजिया,तहसीलदार सदर उमेश सिंह सहित अन्य संबंधित अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।
Tags:

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)