जान से मारने की दी धमकी, मुकदमा दर्ज
अंबेडकरनगर। अंबेडकरनगर में अपनी ही पार्टी के पदाधिकारी को धमकाने और गाली-गलौज के मामले में सपा जिलाध्यक्ष फंस गए हैं। सपा जिलाध्यक्ष जंग बहादुर यादव के खिलाफ मारपीट करने और जाति सूचक शब्दों का इस्तेमाल करने के मामले एससीएसटी एक्ट समेत अन्य धाराओं में अलीगंज थाने में मुकदमा दर्ज हुआ है। उधर, मुकदमा दर्ज होने के बाद पार्टी के कार्यकर्ताओं में रोष भी देखा जा रहा है। उनका कहना है कि पार्टी अध्यक्ष को गलत तरीके से फंसाया जा रहा है। अंबेडकरनगर के ककराही थाना क्षेत्र का है। अमन गौतम निवासी पुलिस को तहरीर देकर कहा है कि 27 नवंबर को वह एक शादी से लौट रहा था। इसी दौरान रात में पार्टी के जिलाध्यक्ष जंग बहादुर यादव उनसे मिले और गाड़ी रोक कर गाली-गलौज करना शुरू कर दिया। राजनीति खत्म करने की धमकी देते हुए अपनी गाड़ी में बैठा लिया और दो थप्पड़ जड़ दिया। शिकायत के अनुसार अमन गौतम समाजवादी पार्टी डॉक्टर अंबेडकर सभा का राष्ट्रीय सचिव है। शिकायत मिलने के बाद अलीगंज थाने की पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल के बाद सपा जिला अध्यक्ष के खिलाफ एससी एसटी एक्ट समेत अन्य धाराओं मुकदमा दर्ज कर लिया है। मुकदमा दर्ज होने पर पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने नाराजगी जताई। उनका कहना है कि प्रशासन के इशारे पर यह मुकदमा दर्ज किया गया है। डॉक्टर अभिषेक सिंह ने कहा है कि भारतीय जनता पार्टी के नेताओं के इशारे पर यह मुकदमा दर्ज किया गया है जबकि मामले में कोई दम नहीं है। पार्टी जिला अध्यक्ष जंग बहादुर यादव खिलाफ मुकदमा दर्ज होने पर प्रवक्ता राजितराम यादव ने इसे दुर्भाग्यपूर्ण कर देते हुए प्रशासन की ओछी मानसिकता करार दिया है। उन्होंने कहा है कि मुकदमा दर्ज करने वाला पार्टी का पदाधिकारी है या नहीं अभी इसकी जानकारी नहीं है, लेकिन पुलिस की तरफ से दर्ज किए गए मुकदमे में साजिश की बू आती है। पार्टी इस मामले में छुप नहीं बैठेगी। उन्होंने पुलिस अधीक्षक से मामले की निष्पक्ष जांच कराए जाने की मांग की है अन्यथा की दशा में आंदोलन की चेतावनी दी है।