अपर जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जिला सैनिक बंधु की बैठक संपन्न

Youth India Times
By -
0
सैनिकों की समस्याओं को प्राथमिकता देते हुए तत्काल निस्तारण करने के दिए निर्देश
रिपोर्ट-संजीव राय
मऊ। आज अपर जिलाधिकारी सत्यप्रिय सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में जिला सैनिक बंधु की बैठक संपन्न हुई। बैठक के दौरान अपर जिला अधिकारी के समक्ष भूतपूर्व सैनिकों द्वारा एफआईआर दर्ज न करने,सरकारी जमीनों पर अवैध कब्जे हटाने, स्वयं की जमीनों को दबंगों से मुक्त कराने,पिछली बैठकों में उठाई गई समस्याओं का अभी तक निस्तारण न होने, सड़क निर्माण एवं मरम्मत की मांग,दिव्यांग कार्ड बनाने हेतु पैसे की डिमांड करने, रेलवे में निशुल्क यात्रा हेतु पैसे की मांग करने आदि जैसी समस्याओं से अवगत कराया गया।
अपर जिला अधिकारी ने भूतपूर्व सैनिकों द्वारा उठाई गई समस्याओं के तत्काल निस्तारण के निर्देश संबंधित विभाग के अधिकारियों को दिए। उन्होंने पिछली बैठक के दौरान सैनिकों द्वारा उठाई गई समस्याओं के निस्तारण की स्थिति की जानकारी ली, जिसमें अभी तक दो शिकायत लंबित थे। अपर जिला अधिकारी ने यथाशीघ्र लंबित प्रकरणों पर कार्रवाई करने के निर्देश दिए। बैठक के दौरान उन्होंने उपस्थित भूतपूर्व सैनिकों को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार की तरफ से सैनिकों के कल्याण एवं उनकी समस्याओं के निस्तारण हेतु हर माह होने वाली यह बैठक एक महत्वपूर्ण पहल है। इस बैठक का मुख्य उद्देश्य आपकी समस्याओं का समय से निस्तारण करना है। उन्होंने देश सेवा करने हेतु सभी सैनिकों को धन्यवाद देते हुए मासिक बैठकों के अलावा अन्य किसी भी समय अपनी समस्या से अवगत कराने को कहा, जिससे जिला प्रशासन तत्काल इस संबंध में प्रभावी कार्यवाही कर सैनिकों के समस्याओं का निस्तारण कर सके। उन्होंने उपस्थित समस्त भूतपूर्व सैनिकों को उनकी समस्याओं का गुणवत्तापूर्ण ढंग से समय से निस्तारण करने हेतु आस्वस्त भी किया। अपर जिला अधिकारी ने उपस्थित समस्त अधिकारियों को सैनिकों से संबंधित समस्याओं का प्राथमिकता के आधार पर गुणवत्तापूर्ण ढंग से निस्तारण के भी निर्देश दिए। बैठक के दौरान जिला सैनिक कल्याण अधिकारी,सीओ सिटी शीतला प्रसाद पांडे, एसीएमओ सहित अन्य अधिकारी एवं बड़ी संख्या में भूतपूर्व सैनिक उपस्थित रहे।
Tags:

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)