उचित लाभ से वंचित रह जाते हैं सैंकड़ों आम फल बेचने वाले किसान-शाह आलम फराही
आजमगढ़। निजामाबाद तहसील में आज उपजिलाधिकारी के कार्यालय में पहुंच कर निजामाबाद क्षेत्र के दर्जनों किसानों ने इस क्षेत्र को फल पट्टी बनवाने की मांग किया है। पीस पार्टी के महासचिव शाहआलम फराही ने कहा कि हमारे क्षेत्र के फरिहा, बनगांव, परसहा, बड़हरिया, तोवा, सीहीपुर, शाहपुर मोइया, बड़ागाँव आदि के सैकड़ों किसानों ने दस बिगहा से लेकर पचास बिगहा तक आम के बाग लगाये हुए हैं लेकिन फलपट्टी न होने के कारण औने पौने दाम पर किसान अपनी आम की फसल बेच देते हैं। किसान उचित लाभ से वंचित रह जाते हैं। इस अवसर पर पीस पार्टी के प्रदेश महासचिव शाहआलम, जिला अध्यक्ष पीस पार्टी डॉक्टर आसिफ नुरूलेन, अबुजर अबुकर खान, पूर्व प्रधान सुरही मोहम्मद सैफ, बिनोद यादव, प्रदीप मिश्र, अनिल कुमार, रंजीत चौहान आदि लोग उपस्थित थे।