65 बीघा में बसाई जा रही कॉलोनियों पर गरजा बुलडोजर

Youth India Times
By -
0
अवैध निर्माण को कराया गया ध्वस्त, कॉलोनाइजरों में खलबली
बरेली। बरेली में अवैध रूप से बसाई जा रही कॉलोनियों पर कार्रवाई जारी है। बरेली विकास प्राधिकरण (बीडीए) की प्रवर्तन टीम ने सोमवार को गांव चंद्रपुर बिचपुरी में विकसित की जा रही अवैध कालोनियों पर ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की। टीम ने बुलडोजर से यहां हुए अवैध निर्माण को ध्वस्त करा दिया। ध्वस्तीकरण की कार्रवाई से कॉलोनाइजरों में खलबली है। बीडीए वीसी जोगिंदर सिंह ने बताया कि रामगंगा सेक्टर योजना के पास के गांव चंद्रपुर बिचपुरी में लगभग 40 बीघा जमीन पर अवैध कॉलोनी का निर्माण करा रहे थे। यहां भूखंडों का चिन्हांकन, नाली, बाउंड्रीवाल, सड़क, विद्युत पोल एवं साइट ऑफिस का निर्माण कार्य किया जा रहा था। टीम ने इनसे मानचित्र मांगा तो यह दिखा नहीं सके। इस पर टीम ने ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की है।
इसी गांव में श्रवण कुमार और सौरभ कुमार लगभग 20 बीघा जमीन पर और बब्बू एवं छब्बू द्वारा लगभग पांच बीघा जमीन पर अवैध कालोनियों को निर्माण कराया जा रहा था। ये लोग भी मानचित्र नहीं दिखा सके। दोनों जगह अवैध निर्माण को बुलडोजर से ध्वस्त करा दिया गया। चेतावनी दी गई है कि दोबारा निर्माण शुरु किया तो मुकदमा दर्ज कराया जाएगा। इससे पूर्व गांव धौरेरा माफी में साबिर चार बीघा जमीन पर अवैध कॉलोनी बसा रहे थे। यहां प्लॉट साइट कार्यालय, सड़क का निर्माण किया जा चुका था। शनिवार को बीडीए की टीम मौके पर पहुंची और मानचित्र मांगा तो वह नहीं दिखा सके। इस पर ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की गई थी। इससे पहले बदायूं रोड पर भी अवैध कॉलोनियों पर कार्रवाई हो चुकी है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)