300 किसानों को राष्ट्रीय कृषि विकास योजना अंतर्गत दिया जा रहा प्रशिक्षण

Youth India Times
By -
0
रिपोर्ट-संजीव राय
मऊ। उद्यान विभाग जनपद मऊ द्वारा किसानों को नवीन कृषि पद्धतियों की जानकारी के साथ-साथ राज्य एवं केंद्र सरकार की योजनाओं का लाभ दिलाने हेतु नई पहल की जा रही है। इसी क्रम में जनपद के 300 किसानों को राष्ट्रीय कृषि विकास योजना अंतर्गत 18 दिसंबर से कृषि विज्ञान केंद्र, मऊ पर प्रशिक्षण प्रदान प्रशिक्षण प्रदान कराया जा रहा है ।प्रशिक्षण में भाग ले रहे किसानों को योजना के अंतर्गत संकर टमाटर, संकर मिर्च, संकर कद्दूवर्गीय एवं प्याज के खेती कार्यक्रम में घ्बीस हजार प्रति हेक्टेयर की सीमा अंतर्गत निवेश के रूप में बीज उपलब्ध कराने हेतु 30 दिसंबर 2023 को राजकीय अलंकृत उद्यान चंद्रभानपुर में शासन से अनुमोदित कंपनियां के स्टाल लगाकर निवेश उपलब्ध कराया जाएगा। किसानों को प्रशिक्षण प्रदान करने, फील्ड भ्रमण करने हेतु कृषि विज्ञान केंद्र पिलखी मऊ के प्रभारी अधिकारी वैज्ञानिक डॉ विनय कुमार सिंह एवं उद्यान निरीक्षक अरुण कुमार यादव द्वारा दैनिक आधार पर 25-25 किसानों के दो-दो दिवसीय प्रशिक्षण सत्र को संचालित किया जा रहा है और फील्ड भ्रमण कराते हुए किसानों को प्रयोगिक जानकारी एवं उनकी खेती की समस्याओं का निराकरण कराया जा रहा है। आज के प्रशिक्षण में विकासखंड फतेहपुर मंडाव, दोहरीघाट के पच्चीस किसानों द्वारा प्रतिभाग किया गया। प्रशिक्षण में मुख्य रूप से विपरीत मौसम में शाकभाजी उत्पादन,पाली हाउस ग्रीन हाउस में साग भाजी की खेती,फसलों में ड्रिप और स्प्रिंकलर सिंचाई का महत्व तथा कृषि को उद्योग के रूप में कैसे स्थापित किया जा सके, निर्यात उन्मुख खेती कैसे हो सके, इन सब विषयों पर विस्तार से कृषि विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक गण द्वारा जानकारी दी जा रही है। उद्यान निरीक्षक अरुण कुमार ने जानकारी दी कि वर्ष 23-24 में रबी और जायद सीजन में लगभग 250 हैकटेयर में शाक भाजी और मसाला की खेती का क्षेत्र विस्तार किया जाएगा जिसमें 35 हैकटेयर अनुसूचित जाति जनजाति के किसानों का विशेष लक्ष्य सम्मिलित है। उद्यान विभाग द्वारा मशरूम उत्पादन, मधुमक्खी पालन के भी कार्यक्रम करने हेतु किसानों को प्रेरित किया जा रहा है। प्रशिक्षण एव फील्ड भ्रमण कार्यक्रम में डॉक्टर जितेंद्र कुशवाहा, डा चंदन सिंह, सुनील कुमार, चंद्रभान सहित कृषि विज्ञान केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक गण किसानों के साथ प्रतिभाग कर रहे हैं।
Tags:

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)