आजमगढ़: सर्वाेदय महिला डिग्री कालेज की छात्राओं को बांटा गया मोबाइल फोन

Youth India Times
By -
0
आज के इस आधुनिक जगत में हमें टेक्नालॉजी से जुड़े रहने की आवश्यकता-श्रीकृष्णपाल, जिलाध्यक्ष भाजपा
आजमगढ़। हरबंशपुर स्थित सर्वाेदय महिला डिग्री कालेज के प्रांगण में आज 29 दिसम्बर दिन शुक्रवार को भारत सरकार की तरफ से मोबाइल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। सर्वप्रथम कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्रीकृष्णपाल, जिलाध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी, आजमगढ़, विशिष्ट अतिथि प्रेम प्रकाश राय, सदस्य विकास प्राधिकरण आजमगढ़ एवं पूर्व जिलाध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी, विद्यालय के संस्थापक/प्रबंधक राजेन्द्र प्रसाद यादव तथा पंकज सिंह, जिला कार्यसमिति सदस्य ने संयुक्त रूप से माँ सरस्वती की प्रमिता पर पुष्पार्चना एवं दीप प्रज्जवलन कर कार्यक्रम की शुरूआत की। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्रीकृष्णपाल तथा विशिष्ट अतिथि प्रेम प्रकाश राय का संस्था के संस्थापक राजेन्द्र प्रसाद यादव ने शाल व प्रतीक चिन्ह प्रदान कर स्वागत व अभिनन्दन किया। तत्पश्चात कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भाजपा जिलाध्यक्ष श्रीकृष्णपाल तथा विशिष्ट अतिथि प्रेम प्रकाश राय के द्वारा संयुक्त रूप से सत्र 2022 तथा 2023 के बच्चों को मोबाइल वितरण किया गया।
मुख्य अतिथि श्रीकृष्णपाल ने अपने संबोधन में कहा कि आज के इस आधुनिक जगत में हमें टेक्नालॉजी से जुडे रहने की आवश्यकता है। इसलिए प्रदेश की सरकार की तरफ से सभी बच्चों का आधुनिकीकरण करने का यह प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने डिजीटल साक्षरता की ओर बच्चों को अग्रसर होने की बात कही। विशिष्ट अतिथि प्रेम प्रकाश राय ने अपने संबोधन में कहा कि प्रदेश सरकार की यह योजना बच्चों के लिए बहुत ही कारगर है। मोबइल फोन का उपयोग कर बच्चों विभिन्न प्रकार की जानकारियों घर बैठे ही प्राप्त कर सकते हैं जो कि उनके पठन और पाठन में बहुत सहायक होती है। सरकार की कई सारी योजनाओं का लाभ भी हम मोबाइल फोन की सहायता से उठा सकते हैं। संस्था के प्रबंधक राजेन्द्र प्रसाद यादव ने मुख्य अतिथियों का सादर आभार व्यक्त किया और बच्चों को आधुनिकीकरण से जुड़े रहने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर समस्त अध्यापकगण एवं अन्य कर्मचारीगण भी उपस्थित थे।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)