मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में जिला अनुश्रवण समिति एवं निपुण भारत मिशन एवं टास्क फोर्स की मासिक समीक्षा बैठक हुई संपन्न

Youth India Times
By -
0
शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार लाने के दिए निर्देश
रिपोर्ट-संजीव राय
मऊ। मुख्य विकास अधिकारी प्रशांत नागर की अध्यक्षता में जिला अनुश्रवण समिति एवं निपुण भारत मिशन हेतु गठित जनपद स्तरीय टास्क फोर्स की मासिक समीक्षा बैठक विकास भवन स्थित सभागार में संपन्न हुई। बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी द्वारा निर्देश दिए गए कि किसी भी विद्यालय के जर्जर भवन की स्थिति बनी न रहे इस बात का भली-भांति पुष्टि कर लें अन्यथा निर्वाचन के समय भवन के जर्जर होने की स्थिति मिली तो संबंधित के खिलाफ विभागीय कार्रवाई के साथ-साथ निर्वाचन आयोग द्वारा भी कार्रवाई निर्धारित की जाएगी। बच्चों के सत प्रतिशत उपस्थिति के लिए समस्त खंड शिक्षा अधिकारियों को निर्देश दिए गए कि अभिभावकों के साथ बैठक कर उन्हें जागरूक करें, जिससे बच्चों की उपस्थिति सत प्रतिशत हो सके। मुख्य विकास अधिकारी ने समस्त खंड शिक्षा अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए कि जिन विद्यालयों में शिक्षक के अभाव में शिक्षा बाधित हो रही है तो उन विद्यालयों पर निकटतम विद्यालयों से अध्यापकों को सम्बद्ध कर शिक्षा को सुचारू रूप से चलाएं जाए। इसके साथ ही उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि मनमाने तरीके से शिक्षकों की छुट्टी स्वीकृत न की जाए। बैठक के दौरान जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला पूर्ति अधिकारी, जिला समाज कल्याण अधिकारी सहित समस्त खंड शिक्षा अधिकारी उपस्थित रहे।
Tags:

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)