रिपोर्ट-संजीव राय
मऊ। आज मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत जनपद में 254 जोड़े एक दूसरे के हुए। जनपद में आज कलेक्ट्रेट परिसर एवं विभूति नारायण इंटर कॉलेज सूरजपुर विकासखंड दोहरीघाट में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत कार्यक्रम आयोजित किए गए थे।
कलेक्ट्रेट परिसर मऊ के प्रांगण में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि मनोज राय जिला पंचायत अध्यक्ष एवं सुनील गुप्ता पूर्व जिला अध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी द्वारा जोड़ों को आशीर्वाद दिया गया।कलेक्ट्रेट परिसर आयोजित मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में विकासखंड रानीपुर के 28, कोपागंज के 4, परदहा के 12, रतनपुरा के 11 एवं शहरी क्षेत्र के 7 जोड़े सम्मिलित हुए।इस प्रकार कुल 62 जोड़ों ने इस योजना का लाभ लेते हुए कलेक्ट्रेट परिसर में आयोजित सामूहिक विवाह योजना में सम्मिलित हुए। इसी प्रकार तहसील मधुबन के विभूति नारायण इंटर कॉलेज सूरजपुर, दोहरीघाट में आयोजित माननीय मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के कार्यक्रम में मुख्य अतिथि रामविलास चौहान माननीय विधायक विधानसभा मधुबन,श्रीमती नूपुर अग्रवाल जिला अध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी के साथ भारतीय जनता पार्टी के मंडल अध्यक्ष श्री बृजेंद्र पांडे ने उपस्थिति दर्ज कराते हुए जोड़ों को आशीर्वाद दिए।विभूति नारायण इंटर कॉलेज सूरजपुर, दोहरीघाट में आयोजित कार्यक्रम में फतेहपुर मंडाव के 16, मोहम्मदाबाद गोहाना के 44, घोसी के 17,दोहरीघाट के 23 एवं विकासखंड बडराव के 92 जोड़े सम्मिलित हुए। इस प्रकार यहां पर आयोजित कार्यक्रम में कुल 192 जोड़े इस योजना का लाभ उठाते हुए सामूहिक विवाह में सम्मिलित हुए। इस प्रकार जनपद में दो स्थलों पर आयोजित मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत कुल 254 जोड़ों ने शादी कर इस योजना का लाभ उठाया।