स्वीप योजना के तहत विशेष अभियान के दौरान कुल 20 महाविद्यालय में हुआ मतदाता जागरूकता कार्यक्रम

Youth India Times
By -
0
18 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके छात्र-छात्राओं को मतदाता सूची में नाम सम्मिलित करने हेतु किया गया प्रेरित
रिपोर्ट-संजीव राय
मऊ। विधानसभा निर्वाचक नामावली के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम का कार्यक्रम 27 अक्टूबर से गतिमान है जो 9 दिसंबर तक संचालित होगा। इस दौरान मतदाता सूची में 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके नए मतदाताओं का नाम जोड़ने तथा फर्जी मतदाताओं के नाम निकालने का कार्य जारी है। माननीय भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर इस दौरान स्वीप योजना के तहत नए मतदाताओं का नाम मतदाता सूची में जोड़ने हेतु महाविद्यालय आईटीआई कॉलेज सहित अन्य शिक्षण संस्थानों में अध्यनरत छात्र-छात्राओं जिनकी आयु 1 जनवरी 2024 को 18 वर्ष पूर्ण होगी। उनका नाम मतदाता सूची में जोड़ने हेतु अभियान चलाए जा रहे हैं। जिसके क्रम में आज जनपद की चारों तहसीलों के 20 महाविद्यालय में स्वीप योजना के तहत कार्यक्रम आयोजित किए गए। इन कार्यक्रमों के दौरान नोडल अधिकारियों द्वारा नए मतदाताओं का नाम मतदाता सूची में जोड़ने हेतु प्रेरित करने के साथ ही उनका पंजीकरण करने तथा मतदान के महत्व को रेखांकित किया गया। आज विशेष अभियान के प्रथम दिन महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए गए। उनका विवरण तहसीलवार निम्नवत है
तहसील सदर में राम भजन डिग्री कॉलेज चकहुसेन थलईपुर मऊ, डॉक्टर भीमराव अंबेडकर महाविद्यालय इंदरा मऊ, शिवानंद महाविद्यालय इंदिरा मऊ, तालीमुद्दीन निश्वा महाविद्यालय मऊ, राजीव गांधी महिला महाविद्यालय परदहां मऊ।
तहसील मुहम्दाबाद गोहाना में चंद्रदेव स्मारक महिला महाविद्यालय खानपुर मऊ, मां0 शकुंतला महिला महाविद्यालय अमारी अमरहट मऊ, शिवकुमारी साहब महाविद्यालय कायमपुर मोहम्मदाबाद गोहना मऊ, श्री दुर्गा जी महाविद्यालय क्यामपुर मुहम्मदाबाद गोहना मऊ, संत गणीनाथ राजकीय महाविद्यालय मोहम्मदाबाद गोहना मऊ, पब्लिक महिला सहर महाविद्यालय बरामदपुर मोहम्मदाबाद मऊ,
तहसील मधुबन में स्वतंत्रता संग्राम सेनानी परमहंस मिश्र वंशराजी देवी महिला महाविद्यालय रियॉव, मेवाती देवी महाविद्यालय टड़वा जरगर मऊ, एमडी शाहबान मेमोरियल महाविद्यालय रामपुर बेलौली मऊ, श्री गोवर्धन महिला महाविद्यालय काठतराव मऊ, शंभूनाथ महाविद्यालय तिनहारी परशुपुर मऊ, जग्रसैनी देवी महिला महाविद्यालय बदनपुर चचाईपुर मऊ।
तहसील घोसी में डीएसएसए महिला महाविद्यालय दादनपुर अहिरौली मऊ, बाबा जगदेव दास मां अमरावती शिवपूजन महाविद्यालय घोसी मऊ, पूर्वांचल महिला डिग्री कॉलेज भिखारीपुर मऊ, एनके नेशनल महिला महाविद्यालय नदवासराय मऊ, शिव गोविंद रामबचन महाविद्यालय शिक्षा संस्थान ललितपुर लुडुही घोसी मऊ, राम प्रसाद शिक्षण प्रशिक्षण सेवा संस्थान महाविद्यालय लखनी मुबारकपुर मऊ में कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अरुण कुमार ने जनपद वासियों से अधिक से अधिक नाम मतदाता सूची में शामिल करने की अपील की। साथ ही उन्होंने समस्त जनपद वासियों से मतदाता सूची को चेक कर अपना नाम सूची में सुनिश्चित करने को भी कहा। इसके अलावा जिलाधिकारी ने पुनरीक्षण कार्यक्रम से जुड़े समस्त अधिकारियों एवं कर्मचारियों को अधिक से अधिक नए मतदाताओं को जोड़ने विशेष कर महिला मतदाताओं तथा फर्जी मतदाताओं का नाम सूची से निकालने के भी निर्देश दिए।
Tags:

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)