स्वीप योजना के तहत आज जनपद के 12 महाविद्यालयो में चलाया गया अभियान

Youth India Times
By -
0
18 वर्ष की आयु पूर्ण किए हुए छात्र-छात्राओं का नाम वोटर लिस्ट में किया गया दर्ज
रिपोर्ट-संजीव राय
मऊ। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों के क्रम में मतदाता सूची में नए मतदाताओं का नाम जोड़ने हेतु चलाए जा रहे स्वीप योजना के तहत आज जनपद की दो तहसीलो सदर एवं मोहम्मदाबाद गोहना के कुल 12 महाविद्यालयों में मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया। तहसील सदर के अंतर्गत महादेव महाविद्यालय नेरूवाडीह गहना मऊ, नागेश्वर पांडे महाविद्यालय पीपरसाथ मऊ, इंदू महिला विद्यालय महाविद्यालय भुडसुरी रतनपुरा मऊ, कृष्णा मेमोरियल महाविद्यालय रतनपुरा मऊ, किसान मजदूर महाविद्यालय भीटी मऊ, आदिशक्ति कॉलेज ताजोपुर मऊ, तहसील मोहम्मदाबाद गोहाना के अंतर्गत अब्दुल उस्मान महाविद्यालय रायपुर पलिया मऊ, संतबुला छोटू यदुबंशीय महाविद्यालय भोगवा जलालपुर सचुई मऊ, मान्यवर काशीराम आर0डी0 राम आर0बी0 राम मेमोरियल डिग्री कॉलेज कमलापुर कोलौरा मऊ, लाल बच्ची सिंह महिला महाविद्यालय कमालपुर कोलौरा मऊ, अवध नरायण सिंह महाविद्यालय सुल्तानपुर मऊ, रामबरन धूरभारी यादव महाविद्यालय समाउद्दीनपुर करमी मऊ में चलाया गया। अभियान के दौरान 18 वर्ष की आयु पूर्ण किए हुए छात्र-छात्राओं से फॉर्म 6 भरवा कर मतदाता सूची में उनका नाम जोड़ा गया।
Tags:

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)