डीएम ने तहसील सदर में लंबित राजस्व वादों के निस्तारण की अद्यतन स्थिति के संबंध में की समीक्षा

Youth India Times
By -
0
उप जिलाधिकारी (न्यायिक) कोर्ट में निस्तारण की खराब स्थिति पर लगाई कड़ी फटकार, कड़ी कार्रवाई करने के दिए निर्देश
रिपोर्ट-संजीव राय
मऊ। आज जिलाधिकारी अरुण कुमार की अध्यक्षता में तहसील सदर में विभिन्न धाराओं में लंबित राजस्व वादों के निस्तारण की अद्यतन स्थिति के संबंध में समीक्षा बैठक संपन्न हुई। बैठक के दौरान अपर उप जिलाधिकारी कोर्ट में धारा 24 के तहत लंबित 153 वादों के सापेक्ष 56, उप जिलाधिकारी कोर्ट में 384 वादों के सापेक्ष 139,उप जिला अधिकारी (न्यायिक) कोर्ट में 198 के सापेक्ष मात्र 36 मामलों का निस्तारण किया गया।धारा 24 में उप जिलाधिकारी (न्यायिक) कोर्ट में लंबित राजस्व वादों के सापेक्ष मात्र 18 प्रतिशत निस्तारण पर जिलाधिकारी ने उप जिलाधिकारी न्यायिक को कड़ी फटकार लगाते हुए कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए।इसी प्रकार उप जिलाधिकारी एवं उप जिलाधिकारी न्यायिक कोर्ट में धारा 80 के तहत लंबित मामलों का शत प्रतिशत निस्तारण तथा धारा 116 में उप जिलाधिकारी कोर्ट में 490 के सापेक्ष 68 तथा उप जिलाधिकारी न्यायिक कोर्ट में 422 के सापेक्ष 87 मामलों का अब तक निस्तारण किया जा चुका है। धारा 116 में निस्तारण प्रतिशत अपेक्षाकृत कम पाए जाने पर जिलाधिकारी ने उप जिलाधिकारी एवं उप जिलाधिकारी न्यायिक को अगले दो-तीन दिनों में इसमें तेजी लाने के निर्देश दिए।तहसीलदार कोर्ट न्यायिक में धारा 34 के अंतर्गत कुल लंबित 3269 वादों के सापेक्ष 1503 वादों का निस्तारण पिछले एक महीने में किया जा चुका है,जो कुल वादों का 46 प्रतिशत है। इसी प्रकार तहसीलदार न्यायिक कोर्ट में 397 लंबित वादों के सापेक्ष 79 वादों का निस्तारण अब तक किया जा चुका है। समीक्षा के दौरान नायब तहसीलदार सदर, कोपागंज एवं रतनपुरा कोर्ट में विभिन्न धाराओं में लंबित राजस्व वादों के निस्तारण की स्थिति संतोषजनक पाई गई। तहसीलदार एवं तहसीलदार न्यायिक कोर्ट में अभी भी धारा 67 के तहत अधिक संख्या में लंबित वादों के दृष्टिगत जिलाधिकारी ने तहसीलदार सदर को इसमें तेजी लाने लाते हुए यथा शीघ्र धारा 67 के तहत समस्त लंबित वादों के निस्तारण के निर्देश दिए। इस दौरान जिलाधिकारी ने समस्त पीठासीन अधिकारियों को उनकी न्यायालय में विभिन्न धाराओं में लंबित समस्त वादों का यथाशीघ्र शत प्रतिशत निस्तारण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।बैठक के दौरान मुख्य राजस्व अधिकारी सुशील लाल श्रीवास्तव, अपर जिलाधिकारी न्यायिक मनोज कुमार तिवारी, तहसीलदार उमेश सिंह, नायब तहसीलदार कोपागंज एवं रतनपुरा अनुराग सिंह उपस्थित रहे।
Tags:

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)