जिलाधिकारी की अध्यक्षता में आत्मा के गवर्निंग बोर्ड एवं जिला खाद्य सुरक्षा योजना के कार्यकारी समिति की बैठक संपन्न

Youth India Times
By -
0
जैविक खेती को बढ़ावा देने के साथ ही किसानों की समस्याओं के तत्काल समाधान के दिए निर्देश
रिपोर्ट-संजीव राय
मऊ। आज जिलाधिकारी अरुण कुमार की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में कृषि तकनीकी प्रबंध अभिकरण के गवर्निंग बोर्ड एवं जिला खाद्य सुरक्षा मिशन योजना के कार्यकारी समिति की बैठक संपन्न हुई। बैठक के दौरान कृषि उपनिदेशक ने वित्तीय वर्ष 2022-23 के कार्यों के लक्ष्य के सापेक्ष पूर्ति की विस्तृत जानकारी देते हुए वित्तीय वर्ष 2023 24 हेतु जनपद में कृषि कार्यों की योजना के बारे में भी विस्तृत जानकारी दी। इस दौरान जिलाधिकारी ने जनपद,प्रदेश एवं अन्य प्रदेशों से प्रशिक्षण प्राप्त एवं विजिट किए किसानों के माध्यम से गोष्ठियों का आयोजन कर जनपद के अन्य किसानों को प्रशिक्षित एवं लाभान्वित किए जाने के संबंध में जानकारी लेते हुए प्रशिक्षण प्राप्त एवम् विजिट किए किसानों द्वारा जनपद के अन्य किसानों को भी प्रशिक्षण एवं लाभान्वित किया जाना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उत्तर प्रदेश मिलेट्स पुनरुद्धार कार्यक्रम की समीक्षा के दौरान कृषि उपनिदेशक ने बताया कि बीज मीनीकिट में संकुल ज्वार 3 एवं 2 किलोग्राम प्रति मिनी किट, कोदो तीन किलोग्राम प्रति मिनी किट, मडूवा या रागी 3 किलोग्राम प्रति मिनी किट के कुल भौतिक लक्ष्य 574 के सापेक्ष 574 की पूर्ति की जा चुकी है। इसी प्रकार कृषक उत्पादक संगठन में दो संगठनों का चयन किया जा चुका है। मिलेट्स पुनरुद्धार कार्यक्रम के तहत प्रशिक्षण एवं क्षमता वर्धन में कुल भौतिक लक्ष्य 14 के सापेक्ष अब तक 02 की पूर्ति हो चुकी है। उन्होंने बताया कि परंपरागत कृषि विकास योजना के अंतर्गत जैविक खेती हेतु दो विकास खंडों के कुल 20 क्लस्टर का चयन किया गया है, जिसमे कुल 512 लाभार्थी कृषक है। प्रत्येक क्लस्टर में 50 एकड़ क्षेत्रफल शामिल है, जिसमें जैविक खेती के अंतर्गत कार्य किया जाएगा। जिलाधिकारी ने जैविक खेती के विकास हेतु अधिक से अधिक प्रचार प्रसार करने तथा इस संबंध में किसानों को जागरूक करने हेतु विशेष प्रयास करने के निर्देश दिए। इसके अलावा जिलाधिकारी ने लाभार्थियों के चयन के समय बृहद, लघु, सीमांत, महिला, अनुसूचित कृषकों को ही इसमें शामिल करने के निर्देश दिए। राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन योजना के जिला खाद्य सुरक्षा मिशन के कार्यकारी समिति की बैठक के दौरान कृषि उपनिदेशक ने वित्तीय वर्ष 2022-23 में संपादित किए गए कार्यों की विस्तार से जानकारी दी। इसके अलावा राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन (चावल, दलहन एवं गेहूं ) वित्तीय वर्ष 2023-24 के प्राप्त लक्ष्यों की भी जानकारी कृषि उपनिदेशक द्वारा दी गई। बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने किसान दिवस का नियमित आयोजन करने तथा किसानों की समस्याओं का तत्काल निस्तारण किए जाने के निर्देश कृषि उपनिदेशक को दिए।
इस दौरान कृषि उपनिदेशक, जिला कृषि अधिकारी, जिला उद्यान अधिकारी सहित आत्मा के गर्वनिंग बोर्ड तथा जिला खाद्य सुरक्षा मिशन के कार्यकारी समिति के समस्त सदस्य उपस्थित रहे।
Tags:

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)