कांग्रेस नेत्री के घर में चल रहा था होटल

Youth India Times
By -
0
पुलिस ने 53 कराए बंद, छः पर लगाई सील

मेरठ। मेरठ में शहर और देहात में मानकों का उल्लंघन कर संचालित होटलों के खिलाफ पुलिस ने शनिवार को अभियान चलाया और मानक पूरे कराने की हिदायत देकर 53 होटल बंद करा दिए, जबकि छह होटल सील कर दिए गए। पुलिस कार्रवाई के दौरान कई संचालक होटल बंद कर फरार हो गए। बंद कराए गए होटलों के संचालकों को नोटिस जारी किए गए हैं। जल्द मानक पूरे न करने पर इन्हें भी सील करने की चेतावनी दी गई है। जिलेभर में सैकड़ों होटल संचालित हैं। ज्यादातर मानकों का उल्लंघन कर चलाए जा रहे हैं। होटल संचालकों को पूर्व में मानकों को पूरा करने व पंजीकरण कराने के लिए नोटिस जारी किए गए थे लेकिन होटल संचालकों ने कोई ध्यान नहीं दिया वहीं, शनिवार को एसएसपी के आदेश पर एसपी सिटी पीयूष कुमार सिंह और एसपी देहात कमलेश बहादुर के निर्देशन में शहर और देहात क्षेत्र में होटलों के खिलाफ अभियान चलाया गया। ज्यादातर होटल आवासीय भवनों में संचालित थे।
पुलिस के मांगने पर होटल संचालक संबंधित विभागों की एनओसी नहीं दिखा पाए। यहां सराय एक्ट का खुला उल्लंघन हो रहा था। सीसीटीवी फुटेज और ग्राहकों का रिकॉर्ड भी नहीं रखा जा रहा था। इसके बाद पुलिस ने नगर क्षेत्र में 33 और देहात क्षेत्र में 20 होटल बंद करा दिए, जबकि वेदव्यासपुरी में दो और देहात क्षेत्र में चार होटल सील कर दिए गए। ब्रह्मपुरी सर्किल में सीओ शुचिता सिंह के नेतृत्व में नौ होटलों में चेकिंग की गई। वेदव्यासपुरी में कांग्रेस नेत्री बबीता गुर्जर के घर में एसआर ब्रदर्स के नाम से संचालित होटल समेत पुलिस ने दो होटल सील कर दिए। बबीता गुर्जर 2022 में किठौर विधानसभा सीट से चुनाव लड़ी थीं, लेकिन जीत नहीं पाई। बबीता गुर्जर ने बताया कि उन्होंने होटल किराए पर दे रखा है, जबकि किरायानामे में आवासीय भवन का व्यावसायिक इस्तेमाल किया जा रहा है। किसी तरह की एनओसी भी नहीं मिली और किराएदार भी फरार था। पुलिस ने होटल सील कर दिया और स्टाफ को हिरासत में ले लिया। वेदव्यासपुरी में ही सरधना के छबड़िया निवासी गुरजीत का होटल भी सील किया गया। सीओ शुचिता सिंह ने बताया कि मानक पूरे किए बिना संचालित दो होटलों को सील किया गया है और सात होटल बंद कराए गए हैं। होटल संचालकों को हिदायत दी गई है कि मानक पूरा किए बिना होटलों का संचालन किया गया तो विधिक कार्रवाई की जाएगी।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)