जमीन के विवाद में बवाल, मरने-मारने पर उतरे लोग

Youth India Times
By -
0
कार और बाइक फूंकी; कई घायल
देवरिया। यूपी के देवरिया सदर के पुरवां मोहल्ले में जमीन के झगड़े को लेकर रविवार को दो पक्षों के बीच जमकर बवाल हुआ। इस घटना में जहां आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए वहीं कई गाड़ियों में तोड़फोड़ करने के साथ ही एक कार और बाइक भी फूंक दी गई। यही नहीं एक पक्ष के लोगों ने फायरिंग का भी आरोप लगाया है। घायलों में से एक की स्थिति गंभीर देख जिला अस्पताल से बीआरडी मेडिकल कॉलेज गोरखपुर रेफर कर दिया गया है। सदर कोतवाली क्षेत्र के पुरवा मोहल्ला के रहने वाले रामअशीष यादव और राजाराम चौहान के बीच वर्षाे से वर्चस्व को लेकर विवाद चलता है। दोनों पक्ष के लोग प्रधान भी रह चुके हैं। मिली जानकारी के अनुसार रामअशीष यादव ने अपनी 43 कट्ठा बागीचा की भूमि को प्लाटिंग करने वाले एक व्यक्ति को दे दिया है। प्लाटिंग की जमीन और रास्ते को लेकर दोनों पक्षों में पिछले कुछ समय से विवाद शुरू हो गया था। शनिवार को इस मामले में एसडीएम सदर मौके पर भी गए थे। उन्होंने भूमि का जायजा लेने के बाद पैमाइश होने तक यथास्थिति बनाए रखने का निर्देश दिया था। रविवार की सुबह प्लाटिंग स्थल के पास कुछ लोग निर्माण कार्य करा रहे थे। सूचना पर दूसरे पक्ष के लोग प्लाटिंग स्थल पर पहुंचे और निर्माण कार्य रोक दिया। इस बात को लेकर दोनों पक्षों में बवाल शुरू हो गया। दोनों एक दूसरे को मारने-पीटने लगे। उसी दौरान कुछ लोगों ने एक पक्ष की बाइक और कार फूंक दिया। इस दौरान कई वाहनों को भी तोड़ दिया गया। आरोप है कि उसी दौरान किसी ने फायरिंग भी की। मारपीट में आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए। घायल अवस्था में एक पक्ष के शशिभूषण चौहान, उनके भाई धनंजय, बेटा वरुण और दामाद सच्चिदानंद को लोगों ने इमरजेंसी पहुंचाया। स्थिति गंभीर देख सच्चिदानंद को चिकित्सकों ने बीआरडी मेडिकल कॉलेज गोरखपुर रेफर कर दिया। घटना की सूचना पर सीओ श्रीयश त्रिपाठी ने अस्पताल पहुंच कर सभी का बयान दर्ज किया। इस दौरान शशिभूषण चौहान ने दूसरे पक्ष पर रिवाल्वर लूटने का भी आरोप लगाया है। घटना के बारे में पूछे जाने पर देवरिया के सीओ सदर श्रीयश त्रिपाठी ने बताया कि भूमि विवाद में दो पक्षों में मारपीट हुई है। इस दौरान कुछ लोगों ने एक कार और बाइक को आग लगा दिया। फायरिंग की बात गलत है। पुलिस ने घायलों का बयान दर्ज किया है। विवाद की जड़ में भूमि विवाद है। जांच कर जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)