आजमगढ़ : मथुरा में सराही गई जनपद के दिव्यांग बच्चों की कलाकृतियां

Youth India Times
By -
0

पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्मृति महोत्सव मथुरा में पूर्वांचल शिक्षा समिति मनचोभा द्वारा लगाया गया था स्टॉल

आजमगढ़। पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्मृति महोत्सव में 11, 12, 13, 14 अक्टूबर को दीनदयाल धाम, फरह मथुरा में पूर्वांचल शिक्षा समिति मनचोभा सदर आजमगढ़ के दिव्यांग छात्र/छात्राओं द्वारा हाथ से बनाई हुई वस्तुओं की प्रदर्शनी लगाई गई थी, जिसमें जिला दिव्यांग सशक्तिकरण अधिकारी मथुरा द्वारा स्टाल पर पहुंचकर दिव्यांग बच्चों के हाथ से बनी हुई वस्तुओं की सराहना की गई। मेला प्रभारी मुकेश शर्मा द्वारा मानसिक दिव्यांग बच्चे नेहा, रामदरश, आलोक , विकास द्वारा बनाई गई डिजाइनर दीपक, मोमबत्ती, हस्त निर्मित वस्तुओं की सराहना की गई। प्रदर्शनी में मानसिक दिव्यांग अंकुर ने अलग. अलग तरह की डिजाइनर मोमबत्ती बनाई है। प्रदर्शनी में शामिल दिव्यांगों की उम्र 6 से 17 वर्ष के बीच है। इन दिव्यांगों की कलाकारी देखकर सभी लोग हतप्रभ रह गए। दिव्यांग मूक बधिर छात्रों द्वारा बनाए गए लैंप और कलमदान व अन्य सामग्री की हर कोई तारीफ कर रहा था। इस दौरान पूर्वांचल शिक्षा समिति मनचोभा के प्रबंधक रास बिहारी यादव, अरविन्द, रामविनय मौर्य, जौहर यादव उपस्थित रहे।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)