आजमगढ़: पिता-पुत्र की हत्या में शामिल शूटर चढ़े पुलिस के हत्थे

Youth India Times
By -
0
घटना के बाद भाग गए थे दिल्ली, एसपी ने रखा था 25-25 हजार का ईनाम


आजमगढ़। महराजगंज थाना क्षेत्र के सरदहां बाजार में दिन दहाड़े 20 सितंबर को कपड़ा व्यवसायी पिता-पुत्र की हत्या मामले में शामिल दो शूटरों को भी सोमवार की रात क्षेत्र के खानपुर कटया मोड़ के समीप से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस अधीक्षक द्वारा उन पर 25-25 हजार रुपए पुरस्कार भी घोषित किया गया था। पुलिस ने शूटरों के कब्जे से अवैध असलहा बरामद किया गया है।
बता दें कि सरदहां बाजार में 20 सितंबर की सुबह नकाबपोश हमलावरों द्वारा दुकान में घुसकर कपड़ा व्यापारी अब्दुल राशिद व उसके पुत्र शोएब को गोली मारकर निर्मम तरीके से हत्या कर दी गई थी। हमलावरों द्वारा दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे और टीवी स्क्रीन को क्षतिग्रस्त कर दुकान में आग लगाने की कोशिश की गयी थी। इस मामले में मृतक पक्ष की ओर से मोहम्मद आरिफ की तहरीर पर पुलिस ने दिनेश गुप्ता, उसकी पत्नी निर्मला एवं तीन पुत्र पवन, पंकज तथा प्रदीप के साथ ही दो अज्ञात के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई। पुलिस ने इस मामले में नामजद परिवार के पांच सदस्यों की गिरफ्तारी कर ली थी। सीसीटीवी फुटेज में कैद घटनाक्रम की छानबीन के उपरांत इस जघन्य घटना में शामिल स्थानीय भीलमपुर ग्राम निवासी शनि कुमार एवं चौकन्ना पुरुषोत्तमपुर निवासी साहिल उर्फ देवव्रत की पहचान कर ली गई। विवेचना में यह बात सामने आई कि शनि कुमार पूर्व में गिरफ्तार पवन गुप्ता की दुकान पर कर्मचारी था और पवन के कहने पर उसने अपने दोस्त साहिल को भी इस घटना में शामिल कर वारदात को अंजाम दिया है। दोनों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस अधीक्षक ने उन पर 25-25 हजार रुपए पुरस्कार घोषित किया था। वारदात के बाद दोनों दिल्ली भाग गए थे। उनकी टोह में जिले की स्वात एवं सर्विलांस टीम भी लगी हुई थी। परिवार वालों पर पुलिस दबाव के चलते दोनों सोमवार को दिल्ली से वापस लौट आए। दोनों रात में अपने गृहक्षेत्र में पहुंचे कि इसकी जानकारी पुलिस को मिल गई। देर रात करीब 11 बजे पुलिस ने उन्हें खानपुर कटया मोड़ के समीप पैदल घर जाते समय दबोच लिया। अभियुक्त शनि कुमार के कब्जे से तमंचा 32 बोर तमंचा व दो जिन्दा कारतूस बरामद हुआ। जबकि अभियुक्त साहिल उर्फ देवव्रत के कब्जे से 640 रुपये बरामद किए गए। दोनों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)