आजमगढ़ महोत्सव में सर्वाेदय पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों के प्रदर्शन पर हर्ष

Youth India Times
By -
0




गणेश वंदना, समूह नृत्य की प्रस्तुति के साथ ही फैशन शो में उप विजेता रहे स्कूल के बच्चे
आजमगढ़। जिले के स्थापना दिवस से चल रहे आजमगढ़ महोत्सव में आकर्षण का केंद्र सर्वाेदय पब्लिक स्कूल, हरबंशपुर के विद्यार्थियों की प्रतिभा अनुपम रही है। नगर पालिका के निकट स्थित हरिऔध कला भवन में महोत्सव का लुभावना आगाज़ सर्वाेदय पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों की श्री गणेश वंदना प्रस्तुति से हुई। स्कूल की छात्राओं ने राजस्थानी लोक संस्कृति पर आधारित समूह नृत्य प्रस्तुति से दर्शको को मंत्रमुग्ध कर दिया। 21 सितम्बर 2023 को जिले के पॉलिटेक्निक कॉलेज में फैशन शो के दौरान सर्वाेदय पब्लिक स्कूल की राशि तिवारी और टीम ने उपविजेता के तौर पर 21000 रुपये पुरस्कार के रूप में प्राप्त किया। उक्त उपलब्धियों से प्रभावित होकर विद्यालय के प्रबंधक राजेंद्र प्रसाद यादव और निदेशिका कंचन यादव ने विद्यार्थियों को बधाई और शुभाशीष दिया। प्रधानाचार्य विधान तिवारी ने इस सुअवसर पर छात्र छात्रों के उज्ज्वल भविष्य की कामना के साथ ही शुभकामनाएँ प्रकट की उन्होंने उत्साहवर्धन कर विद्यार्थियों की सच्ची लगन को श्रेयस्कर बताया।




Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)