आजमगढ़: दो अवैध निर्माणों को एडीए ने किया सील

Youth India Times
By -
0

बगैर नक्शा पास कराए हो रहा था अवैध निर्माण
आजमगढ़। शहर कोतवाली और कंधरापुर थाना क्षेत्र में हो रहे दो अवैध निर्माणों को विकास प्राधिकरण द्वारा सील कर दिया गया। यह दोनों निर्माण बगैर विकास प्राधिकरण से मानचित्र स्वीकृत कराई ही हो रहे थे। गुरुवार को प्राधिकरण द्वारा की गई इस कार्रवाई से लोगों में हड़कंप मचा हुआ है। शहर कोतवाली क्षेत्र के देवकली गांव निवासी अजीत सिंह का शहर के कोलघाट मोहल्ले में स्थित रामायण पेट्रोल पंप के पास वेयर हाउस बन रहा था। इसी तरह से इंदु देवी पत्नी अरविंद कुमार द्वारा भी निर्माण कराया जा रहा था। यह दोनों लोग बगैर विकास प्राधिकरण से नक्शा स्वीकृत कराए ही निर्माण करवा रहे थे। मामला संज्ञान में आने पर एडिए के अधिकारियों ने जांच किया। जांच में आरोप सही पाए गए। गुरुवार को विकास प्राधिकरण के अधिकारी और कर्मचारी अपने साथ भारी भरकम शहर कोतवाली और कंधरापुर थाने की पुलिस फोर्स लेकर मौके पर पहुंचे। दोनों ही अवैध निर्माणों को सील कर दिया गया। साथ ही दोबारा नियम विरुद्ध निर्माण करने पर सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी गई। एडिए सचिव ने बताया कि दोनों ही अवैध निर्माण सील कर दिए गए हैं। पुलिस और प्राधिकरण के लोग लगातार नजर लगाए हुए हैं और इस तरह के अवैध निर्माण करने वालों के खिलाफ कार्यवाही कर रहे हैं।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)