आजमगढ़: अतिक्रमण के खिलाफ सड़क पर उतरे एसडीएम

Youth India Times
By -
0

सड़क की पटरियों में हुए अतिक्रमण को हटवाया
रिपोर्ट-दीपक सिंह
आजमगढ़। मेंहनगर कस्बे में अतिक्रमण के खिलाफ उपजिलाधिकारी संतरंजन सड़क पर आ धमके। इस दौरान कस्बे में गहमा-गहमी का माहौल उत्पन्न हो गया। एसडीएम ने मुख्य बाजार के सड़क पटरी पर हुए अतिक्रमण को हटवाया, जिससे कस्बे में आवागमन बहाल हुआ। वहीं सड़क पटरी पर लगे ठेला, खुमचा वाले दुकानदारों को दुकान पटरी से हटाकर लगाए जाने के लिए निर्देशित किया। इस दौरान नगर पंचायत के वरिष्ठ लिपिक अशोक दुबे को निर्देशित किया कि बरसात के मौसम में नालियां साफ करवायें और गंदे पानी में दवा का छिड़काव बराबर हो। इसी के साथ एसडीएम ने सफ़ाई कर्मचारियों को स्वच्छता के लिए जागरूक कर सफाई कर्मियों को स्वच्छता के लिए निर्देश दिया। वार्डों की सफाई में तत्परता दिखाते हुए कूड़ा उठाने और कूड़े को डंपिंग ग्राउंड में नियमित गिराए जाने का आदेश दिया। एसडीएम की यह पहल कस्बे में चर्चा का विषय बनी रही।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)