आजमगढ़: जीडी ग्लोबल स्कूल में विद्यार्थियों को दिलाई गई पंच-प्रण की शपथ

Youth India Times
By -
0
आजादी के अमृत महोत्सव का समापन समारोह आयोजित हुआ
आगामी 25 वर्षाे के लिए पंच प्रण पर अपनी शक्ति अपने संकल्पों और अपने सामर्थ को केन्द्रित करना है-गौरव अग्रवाल
आजमगढ़। आज 9 अगस्त दिन बुधवार को करतालपुर स्थित जीडी ग्लोबल स्कूल में आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत विद्यालय के छात्र-छात्राओं को पंच-प्रण की शपथ दिलाई गई। आजादी के अमृत महोत्सव के समापन समारोह का कार्यक्रम विद्यालय में मनाया गया। जिसका उद्देश्य राष्ट्र के भावी कर्णधारो, विद्यार्थियों को अपने देश संस्कृति, माटी तथा महान विभूतियों के व्यक्तित्व से रूबरू कराना है। अमृत काल के पंच प्रण में विकसित भारत का निर्माण गुलामी की हर सोच से मुक्ति विरासत पर गर्व, एकता-एकजुटता और नागरिक कर्तव्य शामिल है। इस कार्यक्रम के माध्यम से देश के प्रत्येक घर एवं नागरिक को राष्ट्रीय ध्वज की महत्ता से परिचित कराना तथा आजादी में अपना सर्वस्व न्योछावर करने वाले शूरवीर महापुरुषों एवं रणबांकुरो से परिचित कराना है। जीडी ग्लोबल स्कूल विद्यार्थियों के माध्यम से राष्ट्र की मिट्टी एवं संस्कृति तथा देश की मात्रा का व्यापक प्रचार प्रसार कर रहा है। इसी क्रम में विद्यालय के बच्चों को पंच- प्रण की शपथ दिलाई गई एवं उनके अंदर राष्ट्र के प्रति प्रेम एवं समर्पण की भावना जागृत की गई। पंच- प्रण के अंतर्गत विद्यार्थियों को विकसित भारत के लक्ष्य से परिचित कराया गया तथा अपनी संस्कृति, संस्कार एवं सभ्यता की महत्ता से अवगत कराया गया और बच्चों को स्वतंत्रता की भावना से प्रेरित किया गया। बच्चों को परतंत्रता के अनेकानेक पहलुओं से परिचित कराया गया। साथ ही साथ देश की एकता और अखंडता से परिचित कराते हुए विद्यार्थियों में कर्तव्य की भावना हेतु प्रेरित किया गया। पंच प्रण के इस अवसर पर विद्यालय की निदेशिका श्रीमती स्वाति अग्रवाल एवं प्रबंधक गौरव अग्रवाल तथा प्रधानाचार्या श्रीमती मोनिका सारस्वत पाण्डेय ने शपत लेते हुए अपने विचार अभिव्यक्त किये। निदेशिका श्रीमती स्वाति अग्रवाल ने बताया कि आज का यह दिवस ऐतिहासिक है। यह एक पुण्य पड़ाव, एक नई राह, एक नए संकल्प और नए सामर्थ के साथ कदम बढाने का शुभ अवसर है। प्रबंधक गौरव अग्रवाल ने कहा कि आगामी 25 वर्षाे के लिए पंच प्रण पर अपनी शक्ति अपने संकल्पों और अपने सामर्थ को केन्द्रित करना है। विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती मोनिका सारस्वत पाण्डेय ने कहा भारत लोकतंत्र की जननी है और विविधता इसकी ताकत है। हमारे देश ने साबित कर दिखाया कि हमारे पास हमारी विविधिता से एक अन्तर्निहित ताकत है और राष्ट्रभक्ति का धागा भारत को अटूट बनाता है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)