एसपी ने जांच कर कार्रवाई के दिए आदेश
आजमगढ़। बरदह थाना क्षेत्र के बरौना गांव निवासी महिला ने पति पर कुवैत से व्हाट्सएप पर आडियो भेजकर तीन तलाक देने का आरोप लगाया है। महिला ने एसपी से मिलकर न्याय की गुहार लगाई है।
दीदारगंज थाना क्षेत्र के बीबीगंज गांव निवासी निसार अहमद की पुत्री शायमा परवीन की शादी वर्ष 2019 में बरदह थाना क्षेत्र के बरौना गांव निवासी मोहम्मद सलमान के साथ हुई है। शायमा परवीन ने बताया कि शादी के तीन माह बाद पता चला कि पति ने किसी और से भी शादी की है। इसके बाद बार-बार उसे छोड़ने की धमकी लगा। वह इस समय कुवैत में है। उसने कुवैत से व्हाट्सएप पर आडियो भेजकर तीन तलाक दे दिया। तलाक की खबर सुनते ही वह सन्न रह गई। इसके साथ ही ससुराल पक्ष के लोगों ने उसे मारने का भी प्रयास किया। इसके बाद से वह मायके में रह रह रही है। पीड़िता का डेढ़ साल का एक बेटा भी है। पुलिस अधीक्षक ने जांच कर कार्रवाई के आदेश दिए।