आजमगढ़: बहन का प्रेमी ही निकला भाई का हत्यारा

Youth India Times
By -
0
पुलिस ने तीन को किया गिरफ्तार
रिपोर्ट-वेद प्रकाश सिंह ‘लल्ला’
आजमगढ़। तीन दिन पूर्व पोखरे में मिले शव मामले का पुलिस ने खुलासा करते हुए वारदात में शामिल तीन लोगों को गुरूवार की सुबह गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों ने मृतक की बहन का प्रेमी भी शामिल है। जिसने अपने दोस्तों के साथ मिलकर प्रेमिका के भाई की सिर कूचकर हत्या कर शव को पोखरे में फेंक दिया था। घटना का कारण प्रेम में बाधा बनना बताया जा रहा है। घटना जनपद के दीदारगंज थाना क्षेत्र की है।
गौरतलब है कि बीते तीन जुलाई को बरदह थाना क्षेत्र के सरायमोहन ग्राम निवासी 29 वर्षीय राजेश पुत्र स्व० सीताराम का शव दीदारगंज थाना क्षेत्र में संग्रामपुर गांव स्थित पोखरे के समीप बरामद हुआ था। मृतक की सिर कूंच कर हत्या के बाद शव को फेंक दिया गया था। इस मामले में मृतक की मां अनारा देवी ने क्षेत्र के तम्मरपुर ग्राम निवासी एक ठेकेदार युवक पर पुत्र के हत्या की आशंका जताते हुए संबंधित थाने में तहरीर दी। पुलिस इस मामले में रिपोर्ट दर्ज कर घटना की छानबीन में जुटी। विवेचना में सुल्तानपुर जिले के अखंडनगर थाना अंतर्गत पारा वासूपुर ग्राम निवासी हर्षरंजन उर्फ विक्की पुत्र रामआसरे व सुनील पाल पुत्र श्रीराम पाल तथा वेहराभारी ग्राम निवासी शिवा पुत्र रमेश कुमार के नाम प्रकाश में आए। साक्ष्य संकलन में जुटी पुलिस को यह भी जानकारी मिली कि मृतक राजेश की बहन का हर्ष रंजन उर्फ विक्की से प्रेम प्रसंग चल रहा था जिसकी वजह से मृतक और विक्की के बीच पूर्व में कई बार विवाद हुआ था। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए जुटी पुलिस को गुरुवार की सुबह जरिए मुखबिर सूचना मिली कि हत्या की वारदात को अंजाम देने वाले तीनों युवक शाहगंज (जौनपुर) मार्ग से बैरकडीह की ओर बाइक से आ रहे हैं। पुलिस ने बैरकडीह तिराहे पर घेरेबंदी कर बाइक सवार तीन युवकों को अपनी गिरफ्त में ले लिया। पुलिस द्वारा कड़ाई से की गई पूछताछ में यह खुलासा हुआ कि प्यार में बाधक बने राजेश को रास्ते से हटाने की योजना मृतक की बहन के प्रेमी हर्षरंजन उर्फ विक्की ने बनाई और काम को अंजाम देने के लिए इस योजना में अपने दोस्त सुनील और शिवा को शामिल कर लिया। योजना के अनुसार तीनों दोस्त तीन जुलाई को दीदारगंज थाना क्षेत्र में पहुंचे थे। राजेश के बारे में जानकारी प्राप्त करने पर पता चला कि वह घर से दवा लेने के लिए निकला है। विक्की ने फोन कर राजेश को अपने पास बुलाया और राजेश के वहां पहुंचने पर तीनों उसे बहाने से संग्रामपुर गांव के समीप एक बाग में ले गए जहां तीनों ने राजेश की सिर कूंच कर हत्या कर दी और शव को बगल में स्थित पोखरे के समीप फेंक कर फरार हो गए। गिरफ्तारी के दौरान पकड़े गए अभियुक्तों के कब्जे से तीन मोबाइल फोन, पर्स तथा एक बाइक बरामद की गई है। पुलिस ने तीनों अभियुक्तों को न्यायालय में प्रस्तुत किया जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)