भाजपा नेता ने सड़क पर रुकवाई पुलिस की गाड़ी, सिपाही से की गाली गलौज

Youth India Times
By -
0

वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल
लखीमपुर खीरी। भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष ओयल नीरज मिश्रा का एक वीडियो वायरल हुआ है। वीडियो में वह सिपाही से गाली-गलौज करते देखे और सुने जा रहे हैं। विवाद ई-रिक्शा के रुपयों के लेनेदेन से जुड़ा बताया जा रहा है। पुलिस, मामले में जांच की बात कह रही है। करीब एक सप्ताह पूर्व लखीमपुर की एलाआरपी चौकी क्षेत्र के सार्थक ई-रिक्शा एजेंसी के मैनेजर अमन गुप्ता ने ओयल चौकी पर एक प्रार्थनापत्र दिया था। बताया कि गांव महम्मदाबाद निवासी निधी मिश्रा पत्नी अभिषेक मिश्रा ने एक ई-रिक्शा किस्तों पर लिया था। इसकी कुछ किस्तें जमा की और ई-रिक्शा के 48000 रुपये बकाया रह गए। बकाया रुपयों के लिए एजेंसी मैनेजर कई बार उनके घर गया। रुपये तो नहीं मिले, अभद्रता भी गई। प्रार्थना पत्र मिलने पर बीट सिपाही ने फोन कर निधी मिश्रा को मय ई-रिक्शा ओयल चौकी बुलाया। ई-रिक्शा मालिक, ओयल मंडल अध्यक्ष नीरज मिश्रा के साथ चौकी पहुंचे थे और घर में मांगलिक कार्यक्रम का हवाला देकर किसी अन्य दिन मामले का फैसला किए जाने की बात कही। इसके बाद कई बार उन्हें फोन किया गया, लेकिन ई-रिक्शा मालिक ओयल चौकी नहीं आए। बताया जा रहा है कि शनिवार की दोपहर एजेंसी मैनेजर लखीमपुर से ओयल की ओर बाइक से आ रहा था। ग्राम चिमनी के पास ई-रिक्शा दिखा तो पीछा कर ई-रिक्शा चला रहे युवक को रोकने को कहा। ई-रिक्शा चालक ने रोकने के बजाय उसकी बाइक में टक्कर मार दी। एजेंसी मैनेजर ने इसकी सूचना ओयल चौकी पर दी। सूचना पर आरक्षी शिवा व अन्य पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे। दोनों पक्षों को चौकी पर आने को कहा। जब आरक्षी ई-रिक्शा को चौकी ला रहे रहे थे, इसी समय ग्राम महम्मदाबाद के पास कई साथियों के साथ खड़े भाजपा मंडल अध्यक्ष नीरज मिश्रा ने पुलिस जीप को जबरन रोक लिया। सिपाहियों से गाली-गलौज व अभद्रता की। जबरन ई-रिक्शा लेकर चले गए। किसी ने पुलिसकर्मियों से गाली-गलौज का वीडियो बनाया और वायरल कर दिया। उधर, खीरी थाना प्रभारी दिनेश सिंह ने कहा कि वायरल वीडियो की जांच की जाएगी। उसके बाद ही कुछ कहा जाएगा।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)