आजमगढ़ : आईसीएसई की परीक्षा में सृष्टि सिंह ने हासिल किया 96.2 प्रतिशत अंक
By -Youth India Times
Monday, May 15, 2023
0
आजमगढ़। आईसीएसई बोर्ड का रविवार को परीक्षा परिणाम आते ही छात्रों के चेहरे खिल उठे। रानी की सराय क्षेत्र के बाकीपुर निवासी छात्रा सृष्टि सिंह ने 96.2 प्रतिशत अंक प्राप्त कर जनपद का नाम रोशन कर विद्यालय का मान बढ़ाया। बाकीपुर निवासी धर्मेंद्र सिह की पुत्री सृष्टि ने चिल्ड्रेन स्कूल की कक्षा दस मे 96.2 प्रतिशत अंक प्राप्त किया। बेटी की सफलता से माता पिता के साथ शुभचिंतकों ने बधाई दी। बता दें कि वर्ष 1984 में सृष्टि के चचरे दादा लाल बहादुर सिंह ने उत्तर प्रदेश टाप कर जनपद का नाम रोशन किया था। अब पौत्री के आईसीएसई बोर्ड की सफलता से क्षेत्रवासी भी गदगद हैं।