प्रापर्टी के लालच में आठ माह पूर्व हुई थी हत्या, भाई की तहरीर पर कार्रवाई आजमगढ़। बिलरियागंज थाना क्षेत्र के ग्राम छिही में लगभग आठ माह पूर्व प्रापर्टी के लालच में पत्नी की हत्या करने के आरोप में पुलिस ने आरोपी पति को सोमवार को उसके घर पर दबिश देकर गिरफ्तार कर लिया। बिलरियागंज थाना क्षेत्र के ग्राम छिही निवासी बदरूद्दीन पुत्र स्व. मोहम्मद यासीन की शादी वर्ष 1994 में गाजीपुर गाजीपुर जनपद के जंगीपुर निवासी रोजिद मिया की पुत्री शकीला बानो के साथ हुई थी। शकीला की चार पुत्रियां है। शकीला बानो की 24 अगस्त 22 में संदिग्ध हालत में मौत हो गई थी। शकीला बानो के भाई अकबर अली पुत्र रोजिद मियां ने बहन की मौत के मामले में बिलरियागंज थाने में नामजद तहरीर दी। तहरीर में अकबर अली ने आरोप लगाया कि उसकी बहन शकीला बानो की चार पुत्री पैदा हुई। लड़का पैदा न होने के कारण आरोपित बदरूद्दीन द्वारा दूसरी शादी करने व पीड़िता की प्रापर्टी अपने नाम लिखवाने के चक्कर में उसकी बहन की दिनांक 24 अगस्त 2022 को मारपीट कर व गला दबा कर हत्या कर दी गयी। लिखित तहरीर के आधार पर बिलरियागंज पुलिस ने धारा 302/120बी भादवि बनाम बदरूद्दीन पुत्र स्व. यासीन निवासी छिही थाना बिलरियागंज व अन्य अज्ञात के विरूद्ध पंजीकृत किया। बिलरियागंज थानाध्यक्ष ब्रह्मदीन पाण्डेय ने उपरोक्त मुकदमे में वांछित चल रहे आरोपी पति बदरुद्दीन को सोमवार की सुबह उसके घर पर दबिश देकर गिरफ्तार कर लिया।