आजमगढ़ : पेशेवर अपराधियों को पुलिस रिकार्ड में किया गया सूचीबद्ध

Youth India Times
By -
0

आधा दर्जन अपराधियों पर हत्या, लूट व डकैती के इल्जाम
रिपोर्ट-वेद प्रकाश सिंह ‘लल्ला’
आजमगढ़। पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने हत्या लूट तथा डकैती जैसे संगीन वारदातों को अंजाम देने वाले रुपेश पटेल गिरोह के आधा दर्जन सदस्यों को पुलिस रिकार्ड में सूचीबद्ध कर दिया है। आपराधिक अभिलेख में इस गिरोह को डी- 141 कोड नंबर आवंटित किया गया है।
पुलिस अधीक्षक कार्यालय से जारी सूचना के अनुसार रानी की सराय थाना क्षेत्र के हसनपुर ग्राम निवासी रूपेश सिंह पटेल पुत्र सूरज सिंह गिरोह बनाकर हत्या लूट व डकैती जैसे संगीन अपराधों को अंजाम देने के लिए कुख्यात है। इस गैंग में सरगना रुपेश पटेल के आलावा रानी की सराय थाना क्षेत्र के सम्मोपुर आइमा निवासी मोहम्मद अनस पुत्र एजाज अहमद, चकिया ग्राम निवासी आलोक पांडेय पुत्र जितेन्द्र पांडेय, रेलवे स्टेशन रोड कस्बा रानी की सराय निवासी संगम गुप्ता पुत्र स्व० अजय गुप्ता, घाटीपट्टी निवासी शिवम सोनी पुत्र अमरनाथ सोनी, भंगहा निवासी संतोष सिंह पुत्र नरेन्द्र सिंह, तथा रानी की सराय कस्बे के राजा गली निवासी शुभम सोनकर उर्फ छोटू पुत्र दारा सोनकर गिरोह के सक्रिय सदस्य बताए गए हैं।
सी क्रम में एसपी ने अवैध असलहों की तस्करी के लिए कुख्यात गैंग लीडर मैनुद्दीन शेख पुत्र शम्भू अहमद निवासी ग्राम पतिला गौसपुर थाना क्षेत्र बिलरियागंज तथा गिरोह के सदस्य आफताब आलम पुत्र फिरोज निवासी फलाह नगर कासिमगंज थाना बिलरियागंज, मुबारकपुर क्षेत्र के बम्हौर ग्राम निवासी बच्चेलाल विश्वकर्मा पुत्र देवनाथ तथा शहर के आसिफगंज मोहल्ला निवासी एवं गन हाऊस के मालिक काजी मुहम्मद अरशद पुत्र काजी मुहम्मद को पुलिस रिकार्ड में सूचीबद्ध किया है। मैनुद्दीन गैंग को डी-142 कोड नंबर आवंटित किया गया है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)