आजमगढ़ : राष्ट्र आय एवं योग्यता आधारित परीक्षा में उत्कृष्ट अंक पाने वाले छात्र छात्राओं को किया गया सम्मानित
By -Youth India Times
Tuesday, April 25, 2023
0
आजमगढ़। खण्ड शिक्षा क्षेत्र जहानागंज के अंतर्गत कंपोजिट विद्यालय पटहुआ में सोमवार को सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें विद्यालय के पांच छात्रों को राष्ट्र आय एवम योग्यता आधारित परीक्षा में उत्कृष्ट अंक पाने पर छात्रों को मेडल व पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। विद्यालय के प्रतिभान छात्रों ने प्रतियोगिता परीक्षा उत्तीर्ण कर विद्यालय का नाम रौशन करने के साथ साथ क्षेत्र एवम परिवार का मान बढ़ाया है। भारत सरकार की तरफ से विगत माह फरवरी में राष्ट्र आय एवं योग्यता आधारित परीक्षा का आयोजन कराया गया था। जिसमें कंपोजिट विद्यालय पटहुआ के छात्र गौरव कुमार, सचिन राजभर, दीक्षा सिंह, ऋतु सिंह और सोनम ने परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन किया। बेहतर प्रदर्शन करने पर विद्यालय में सम्मानित समारोह आयोजित कर छात्रों को मेडल व पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती चित्र पर पुष्प माल्यअर्पण एवम दीप प्रज्वलित कर ग्राम प्रधान नरेंद्र बहादुर सिंह ने किया। ग्राम प्रधान ने कहा कि भारत सरकार की छात्रवृत्ति योजना में चयनित होने पर यह साफ है कि विद्यालय में होनहार छात्र हैं। जिनकी प्रतिभा निखारने की आवश्यकता है यही छात्र देश और राष्ट्र की शान हैं। आगे चलकर ये बच्चे राष्ट्र के उत्थान में अपनी प्रतिभा योगदान देकर देश का गौरव और मान बढ़ाएंगे। प्रभारी प्रधानाध्यापक राम चरन भगत ने कहा कि छात्रों की सफलता पर सरकार इन बच्चों को प्रतिमाह एक हज़ार रुपए की दर से छात्रवृत्ति देगी। यह चार वर्ष तक लगातार छात्रवृत्ति मिलेंगी।इससे बच्चों को जहाँ आर्थिक प्रोत्साहन दिया है वही शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ने का मनोबल भी बढ़ेगा। कार्यक्रम की अध्यक्षता मुकुंद बिहारी सिंह व संचालन आकांक्षा सिंह ने किया। इस अवसर पर मुख्य रूप से अतुल कुमार राय, नेहा सिंह, राजेन्द्र प्रसाद, कुलदीप राजभर, संगीता, जयंत्री, माया सिंह सहित विद्यालय परिवार के छात्र छात्राएं एवम अभिभावकगण मौजूद थे।